मुजफ्फरपुर: D.El.Ed. के सत्र 2020-22 के रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए ‘Counciling’ 9 फरवरी से शुरू होगी।
बता दें कि ‘First Merit List’ के आधार पर एडमिशन हो जाने के बाद रिक्त सीटों के लिए यह ‘Counciling’ की जा रही है।
अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी:
इसके तहत सभी अभ्यर्थियों को निर्देश जारी किया गया है।
निर्धारित तिथि पर ‘Counciling’ के लिए नहीं आने वाले अभ्यर्थियों की दावेदारी रद्द कर दी जाएगी। इसके बाद इन्हें मौका नहीं मिलेगा।
पोखरैरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में ने 9 फरवरी को ‘Science’ और 10 फरवरी को ‘Arts’ और Commerce’ के अभ्यर्थियों की ‘Counciling’ होगी।
DPO स्थापना जमालुद्दीन ने बताया कि ‘Counciling’ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ‘Second Merit List’ प्रकाशित की जाएगा।