Thursday, March 28, 2024
HomeAdmissionमैट्रिक और इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यहां पढ़ें...

मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

BSEB ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले मैट्रिक परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक निर्धारित थी। जिसे BSEB ने छात्र हित में ध्यान रखते हुए विलंब शुल्क के साथ 20 सितंबर तक बढ़ी दी हैं।

वहीं, इससे पहले इंटर परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक निर्धारित थी। जिसे BSEB ने छात्र हित में ध्यान रखते हुए विलंब शुल्क के साथ 20 सितंबर तक बढ़ी दी हैं।

मैट्रिक परीक्षा 2021 के लिए (विलम्ब शुल्क के साथ)

मदसामान्य कोटि
के लिए
आरक्षित कोटि- SC, ST & EBC
(BC-1) के लिए
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन शुल्क₹ 60₹ 60
ऑनलाइन इन्ट्री शुल्क₹ 20₹ 20
परीक्षा शुल्क₹ 100
विविध शुल्क₹ 350₹ 350
अंक पत्र शुल्क₹ 150₹ 150
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क₹ 100₹ 100
विज्ञान आन्तरिक शुल्क₹ 50₹ 50
कुल₹ 830₹ 730
व्यावहारिक परीक्षा शुल्क (केवल गृह
विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला
के परीक्षार्थियों के लिए)
₹ 25₹ 25
विलंब शुल्क₹ 100₹ 100
कुल₹ 955₹ 855

इंटर परीक्षा 2021 के लिए (विलम्ब शुल्क के साथ)

कोटिमदबिना विलम्ब शुल्क केविलम्ब शुल्क के साथ
नियमित/ स्वतंत्र परीक्षार्थियों के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क₹ 12201320
समुन्नत एवं क्वालिफाइंग परीक्षार्थियों के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क (अनुमति शुल्क सहित)₹ 1520₹ 1620
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थियों के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)₹ 1570₹ 1670
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुम्नत कोटि के परीक्षार्थियों के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क (अनुमति शुल्क एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)₹ 1870₹ 1970
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पूर्व / अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक| परीक्षा शुल्क सहित)₹ 1270₹ 1370 (चूंकि औपबधिक प्रमाण पत्र एवं प्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं है।)
पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क₹ 920₹ 1020 (चूंकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं
प्रवजन प्रमाण पत्र शल्क देय नहीं है।
इंटरमीडिएट परीक्षा, 2019/2020 में अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण
परीक्षार्थियों के इंटरमीडिएट
वार्षिक परीक्षा 2021 में कम्पार्टमेंटल परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने के लिए
परीक्षा एवं अन्य शुल्क₹ 808₹ 908
i. चूंकि औपाधिक प्रमाण पत्र एवं
प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं है।
ii. परीक्षा शुल्क का मात्र 50% ही देय है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.