Thursday, March 28, 2024
HomeAdmissionइंटरमीडिएट सत्र 2021-23 में एडमिशन के लिए Common Prospects जारी, 9 चरणों...

इंटरमीडिएट सत्र 2021-23 में एडमिशन के लिए Common Prospects जारी, 9 चरणों में होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, जाने सबकुछ

BSEB 11th Admission 2021 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सत्र 2021-2023 के लिए इंटर में Admission की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

19 जून से करें ऑनलाइन अप्लाई:

राज्य के इंटर स्कूलों एवं कॉलेजों में Admission के लिए 19 June, 2021 से परीक्षार्थी Online Apply करेंगे। वहीं 28 जून, 2021 Online Apply की अंतिम तिथि है।

आपको बता दें की Online Apply करने वाले छात्रों का ही इस वर्ष इंटर सत्र 2021-23 में Admission होगा।

BSEB ने जारी किया प्रॉस्पेक्टस:

बिहार बोर्ड (BSEB) ने 17 June, 2021 को यानी आज अपनी OFSS वेबसाइट पर Common Prospects एवं Online Apply फॉर्म जारी कर दिया है।

इतना ही नहीं, बिहार बोर्ड (BSEB) ने इंटर सत्र 2021-23 में Admission के लिए एक ऐप भी बनाया है। 

यहां से डाउनलोड करें प्रोस्‍पेक्‍टस:

बिहार बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार इंटर में सत्र 2021-23 में Admission के लिए इच्छुक

विद्यार्थी ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट (OFSS) के माध्यम से Online Apply कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड (BSEB) ने OFSS वेबसाइट पर Common Prospects डाला है। इसे विद्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।)

बताते चलें की परीक्षार्थी इसका गंभीरता से अध्ययन करने के बाद ही Online Apply करें।

वहीं CBSE एवं ICSE बोर्ड के परीक्षार्थियों को अलग से Online Apply करने का मौका मिलेगा।

नौ चरणों में होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया:

आपको बता दें की इंटर सत्र 2021-23 में Admission के लिए Online Apply की प्रक्रिया नौ चरण में होगी।

एक आवेदन के लिए एक मोबाइल नंबर व मेल आइडी:

आपको बता दें की एक Mobile No. एवं Email ID का उपयोग एक Online Apply के लिए ही किया जा सकेगा।

बिहार बोर्ड (BSEB) ने छात्रों को सलाह दी है कि कॉलेजों में Online Apply करने से पहले पिछले वर्ष के कॉलेजों के CUT-OFF मार्क्स एक बार जरूर देख लें।

इससे पता चल जाएगा कि कौन से छात्र का इंटर सत्र 2021-23 में Admission किस स्कूल या कॉलेज में हो सकता है।

350 रुपये होगा आवेदन शुल्क:

इंटर सत्र 2021-23 में Admission के लिए बिहार बोर्ड (BSEB) ने Application Fee 350 रुपये निर्धारित किया है।

विद्यार्थी Online Apply के साथ ही Application Fee जमा कर सकते हैं। वहीं Admission के लिए छात्र 20 कॉलेजों का विकल्प दे सकता है।

आपको बता दें की उच्च प्राथमिकता वाले कॉलेजों का चयन पहले करें। उसी के आधार पर Admission तय कर सकते हैं।

एडमिशन को लेकर ऐप तैयार:

बिहार बोर्ड (BSEB) ने इंटर सत्र 2021-23 में Admission के लिए OFSS नाम से एक App तैयार किया है।

आपको बता दें की Google Play Store में जाकर छात्र Common Prospects डाउनलोड कर सकते हैं।

इस App के माध्यम से छात्रों को Admission संबंधी सूचनाएं मुहैया कराई जाएंगी।

Download Common Prospects : Click Here

Download OFSS App : Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.