Bihar BSEB D.El.Ed. Admission 2022 : पहली पसंद में चयनित कॉलेज (Selected College) का नाम
Online Application Form के फाइनल सबमिट (Final Submit) होने पर बदल जा रहा है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
नामांकन प्रक्रिया में आ रही कई गड़बड़ी सामने:
बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) की ओर से D.El.Ed.
में पहली बार OFSS माध्यम से हो रही नामांकन प्रक्रिया में इस तरह की कई गड़बड़ी सामने आ रही है।
पहले विकल्प के तौर पर अभ्यर्थी जिस College का नाम भर रहे, Online Application Form के फाइनल
सबमिट (Final Submit) करने पर वह बदल जा रहा है और दूसरे कॉलेज का नाम आ जा रहा है।
वहीं अभ्यर्थियों ने इस मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से गुहार लगाई है।
अब तक 60%से अधिक अभ्यर्थियों ने नहीं भरा फॉर्म:
बता दें की BSEB की ओर से 28 October, 2022 तक की समय First Counciling के लिए दिया गया है।
अब तक 60 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों का Online Application Form नहीं भरा जा सका है।
बोर्ड और शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक से आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग:
आपको बता दें D.El.Ed. सत्र 2022-24 में एडमिशन के लिए Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Exam 2022
में उत्तीर्ण अभ्यर्थी Online कॉलेजों का चयन कर रहे हैं। लेकिन, Online Application Form भरने के दौरान
उनको काफी समस्या का सामना (Facing A Lot Of Problems) करना पड़ रहा है।
अभ्यर्थियों ने बताया कि जब Online Apply की शुरुआत हुई थी तब वेबसाइट पर Link ही ओपन नहीं हो पा रहा
था। फिर अगले दिन से Online Application Form भराना शुरू हो पाया। अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड यानि
BSEB और शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक से आवेदन व काउंसिलिंग की तिथि बढ़ाने की मांग की है।