Friday, March 29, 2024
HomeBSEBBihar D.El.Ed. Admission : डीएलएड में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म...

Bihar D.El.Ed. Admission : डीएलएड में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करने पर बदल जा रहा कॉलेज, अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड से की ये मांग…

Bihar BSEB D.El.Ed. Admission 2022 : पहली पसंद में चयनित कॉलेज (Selected College) का नाम

Online Application Form के फाइनल सबमिट (Final Submit) होने पर बदल जा रहा है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

नामांकन प्रक्रिया में आ रही कई गड़बड़ी सामने:

बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) की ओर से D.El.Ed.

में पहली बार OFSS माध्यम से हो रही नामांकन प्रक्रिया में इस तरह की कई गड़बड़ी सामने आ रही है।

पहले विकल्प के तौर पर अभ्यर्थी जिस College का नाम भर रहे, Online Application Form के फाइनल

सबमिट (Final Submit) करने पर वह बदल जा रहा है और दूसरे कॉलेज का नाम आ जा रहा है।

वहीं अभ्यर्थियों ने इस मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से गुहार लगाई है।

अब तक 60%से अधिक अभ्यर्थियों ने नहीं भरा फॉर्म:

बता दें की BSEB की ओर से 28 October, 2022 तक की समय First Counciling के लिए दिया गया है।

अब तक 60 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों का Online Application Form नहीं भरा जा सका है।

बोर्ड और शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक से आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग:

आपको बता दें D.El.Ed. सत्र 2022-24 में एडमिशन के लिए Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Exam 2022

में उत्तीर्ण अभ्यर्थी Online कॉलेजों का चयन कर रहे हैं। लेकिन, Online Application Form भरने के दौरान

उनको काफी समस्या का सामना (Facing A Lot Of Problems) करना पड़ रहा है।

अभ्यर्थियों ने बताया कि जब Online Apply की शुरुआत हुई थी तब वेबसाइट पर Link ही ओपन नहीं हो पा रहा

था। फिर अगले दिन से Online Application Form भराना शुरू हो पाया। अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड यानि

BSEB और शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक से आवेदन व काउंसिलिंग की तिथि बढ़ाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.