PATNA: बिहार में “BSEB 10Th Exam- 2021” के बीच एक वीडियो तेजी से “Social Media” पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि यह “Video” किसी “Examination Centre” का है। कब का है – कहां का है, यह पता नहीं। जो दिख रहा है, वह मजेदार है।
तमाम सख्ती के बावजूद चीटिंग के लिए कोशिश:
“BSEB 10Th Exam- 2021” की परीक्षा लेने वाले BSEB की तमाम सख्ती के बावजूद चीटिंग के लिए की जा रही कोशिशों में कोई कमी नहीं आई है।
अंडरवियर तक में छिपा लिया चीटिंग मटेरियल:
“BSEB 10Th Exam- 2021” की परीक्षा में नक़ल करने के उद्देश्य से एक लड़के ने चीटिंग मटेरियल को रबर की सहायता से पैर में तो बांधा ही, अपने अंडरवियर तक में छिपा लिया।
चेकिंग करने वाले भी करने लगे छी-छी:
“Examination Centre” में प्रवेश करते वक़्त जब चेकिंग हुई तो एक-एक कर सब बाहर आ गया। देखकर चेकिंग करने वाले भी छी-छी करने लगे।
आपको बता दें कि लड़के के हिम्मत की भी दाद दीजिए कि तीन लेयर पर चेकिंग होने की जानकारी रहते हुए भी,
- बिहार में 2380 पदों पर बंपर भर्ती, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन, यहां पढ़ें पूरी अधिसूचना
- बिहार के हाईस्कूलों में क्लर्क – आदेशपाल के 2300 पदों पर होगी भर्ती, सभी जिलों के लिए जारी हुआ रिक्ति सूची, यहां जाने…
- बिहार में इलेक्ट्रीशियन और मैकेनिक से ITI करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, Naukri देगी नीतीश सरकार
वह चीटिंग मटेरियल इस तरह छिपाए “Examination Centre” पर पहुंच गया। शायद यह सोचकर कि कोशिश करने में क्या हर्ज है…
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |