पटना: BSEB ने Intermediate Exam – 2021 व Matric Exam- 2021 को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी कर दी हैं।
CCTV कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा:
BSEB की ओर से इस बार Intermediate Exam- 2021 व Matric Exam- 2021 की निगरानी CCTV कैमरे से होगी।
कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के उद्देश्य से Intermediate Exam व Matric Exam- 2021 के प्रत्येक परीक्षा केंद्रों(Examination Centre) पर CCTV कैमरे लगाये जाने की व्यवस्था की गयी है।
कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व CCTV कैमरों की नजर में रहेंगे।
परीक्षा केंद्र(Examination Centre) के पिछले और बाहरी हिस्से में वीडियोग्राफी(Videography) की व्यवस्था करायी जायेगी।
इसकी समीक्षा संबंधित जिले के DM करेंगे।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र(Examination Centre) के बाहर और अन्य आवश्यक स्थानों पर CCTV कैमरे लगाये जायेंगे।
इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों(Examination Centre) को पीक्स बोर्ड और पोस्टर पर ‘आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है” यह प्रदर्शित करना होगा।
500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की जायेगी।
इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से:
BSEB की ओर से Intermediate Exam- 2021 एक फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक दो पालियों में संचालित होगी।
मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से:
BSEB की ओर से Matric Exam- 2021 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक दो पालियों में संचालित होगी।
BSEB से संबंधित यह न्यूज़ बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप Nearnews.in पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं।
ज्यादा बेहतर Experience के लिए आप इस न्यूज़ को Refresh करते रहें, ताकि सभी Update आपको तुरंत मिल सकें।
आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए BSEB से संबंधित हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Nearnews.in पर….
Bihar Board + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें