Friday, March 29, 2024
HomeBiharइंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी रहे सावधान, परीक्षार्थी व अभिभावकों को...

इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी रहे सावधान, परीक्षार्थी व अभिभावकों को फोन पर धमकी भरे आ रहे कॉल, पढ़ें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर: Sainik School, Simultala, D.El.Ed. की “Entrance Exam” में अंक बढ़ाने के नाम पर झांसा देकर पैसा ऐंठने वाला गिरोह अब “BSEB 10Th Exam- 2021” में भी सक्रिय हो गया है।

पैसा मांगते हुए धमकी भरे आ रहे कॉल:

बता दें कि फरवरी 2021 में हुई “BSEB 12Th Exam- 2021” में अंक बढ़ाने के नाम पर पैसा मांगते हुए धमकी भरे “Call” आ रहे हैं।

“Call” करने वाला कहता है कि बच्चा “Physics” में 8 नंबर से “Fail” हो जाएगा। ऐसे में 5,000 रुपये देने पर ही वह “Pass” होगा।

वह खुद को “BSEB 12Th Exam- 2021” का अंक “Computer” पर एंट्री करने वाला बता रहा है।

नंबर बढ़ाने का दिया गया झांसा:

“Motipur” के एक छात्र को “Call” कर “BSEB 12Th Exam- 2021” में नंबर बढ़ाने का झांसा दिया गया है।

साथ ही उसे धमकी भी दी गई है कि अगर “Money” नहीं दिया गया तो उसे “Fail” कर दिया जाएगा।

कॉलर ने अपना नाम बताया प्रणव ज्योतिनाथ:

बता दें कि “Call” करने वाला अपना नाम प्रणव ज्योतिनाथ बताया है।

वहीं परिजन और अन्य ने पूछताछ के बाद “Caller” को बताया कि वह उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करेगा।

इस पर “Caller” का जवाब था, जिस थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे उसका वह हेड है।

स्टूडेंट्स को 7501177502 मोबाइल नंबर से “Phone” किया गया है।

कॉलर ने व्हाट्सएप के जरिए भेजा मार्कशीट:

वहीं, उसे “Whatsapp” के जरिए “Marksheet” का फॉर्मेट भेजा गया। इसमें छात्र का नाम समेत अन्य जानकारी दर्ज थी।

3 दिन से फोन कर परेशान कर रहा:

छात्र के परिजन ने बताया कि “Caller” उसे 3 दिनों से फोन कर परेशान कर रहा है।

सबसे पहले “Caller” ने कहा कि बच्चा “Fail” कर रहा है। 5,000 रुपये दीजिए तो नंबर बढ़ जाएंगे।

परिजन ने कहा कि हमें बच्चे पर भरोसा हैं:

परिजन ने कहा कि उन्हें बच्चे पर भरोसा है। वह “BSEB 10Th Exam” में अच्छे नंबर से “Pass” हुआ है।

बच्चा “Physics” में 8 नंबर से “Fail” कर रहा है। शहर में भी कई स्टूडेंट्स को ऐसे धमकी भरे फोन मिले हैं।

इस नंबर से आया फाेन, इस खाते में मंगा रहा रुपये:

Mobile No. – 7501177502
Bank A/C No. – 32394220189
IFSC Code.- SBIN0001215

1. इसे “GOOGLE” पर सर्च करने पर Bank का पता फ्रेजर रोड, एयर स्टेशन के पश्चिम, पटना बताया गया है।

2. “Simultala Entrance Exam” में नंबर बढ़ाने वाले फ्रॉड ने इसी कोड का किया था इस्तेमाल।

3. इससे पहले “Simultala Entrance Exam” में बच्चों को 125 अंक दिलाकर “Pass” कराने वाले Fraud ने भी 40,000 रुपये मांगे थे।

4. खास बात यह है कि इसमें भी ठीक इसी Bank के IFSC Code का इस्तेमाल किया गया था।

IT एक्सपर्ट की सलाह:

IT एक्सपर्ट डॉ. नवीन कुमार ने बताया, “Cyber Fraud” के मामले बढ़ रहे हैं।

ऐसे में सभी को सावधान(Careful) रहने की जरूरत है। स्टूडेंट्स या पैरेंट्स लालच में नहीं आएं।

वहीं नंबर बढ़ाने के एवज में पैसा मांगने वाले “Fake Call” होते हैं। कभी भी पैसा का लेनदेन नहीं करें।

उन्होंने बताया कि तत्काल उस नंबर को “Reject List” में डालते हुए इसकी शिकायत नजदीकी थाने में दर्ज कराएं।

ऐसे कॉल का मकसद केवल पैसा ऐंठना ही होता है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.