Bihar Board 10th Result 2023 : हेलो… मैं बोर्ड आफिस (Bihar Board Office) से बोल रहा हूं।
मैट्रिक परीक्षा 2023 में दो पेपर में तुम्हें कम अंक मिले हैं। इस कारण 2nd Division हो रहा है। यदि चाहो तो 80
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
प्रतिशत अंक दिलवा सकते हैं। (Bihar Board 10th Result 2023 Latest Updates).
इस जिले का है मामला:
आपको बता दें मुजफ्फरपुर जिले के गोबरसही निवासी मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board 10th Exam 2023)
देने वाले Aman को जब इस प्रकार का Call आया तो वह परेशान हो उठा। उसने स्नातक (B.A.) में पढ़ रहे अपने बड़े
भाई को इसकी जानकारी दी। जब Amit ने उस Mobile Number पर Phone कर मामले की जानकारी लेनी
चाही तो उसे भी यही बात कही गई। उसने बताया कि वह मिलकर पैसा देना चाहता है तो Phone पर बात करने
वाला व्यक्ति इसके लिए तैयार नहीं हुआ। उसके बाद से Aman और उसके भाई दोनों ने दोबारा Contract किया
तो Mobile Number बंद आने लगा। यह फोन सिर्फ अमन ही नहीं, जिले भर में दर्जनों परीक्षार्थियों को गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया:
इस मामले पर मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer- D.E.O.) अजय
कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थी ऐसे फोन के बहकावे में नहीं आएं। (Bihar Board 10th Result 2023).
क्या करें अगर आपके साथ ऐसा हो:
बताते चलें अगर आपके साथ ऐसा हो तो आपको तुरंत पुलिस को इसकी सूचना (Information) देनी चाहिए।
आप चाहें तो बगैर कहीं गए घर बैठे ही इसकी शिकायत भारत सरकार के “Cyber Cell” में दर्ज करा सकते हैं।
इसके लिए आपको 1 रुपया खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। “Cyber Cell” में अपनी शिकायत दर्ज कराने के
लिए आपको नीचे दिया गए वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। यहां शिकायत दर्ज कराना बेहद आसान है। आप
चाहें तो इसकी जानकारी BSEB यानी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना को भी दे सकते हैं।
यहां से दर्ज करें शिकायत : Click Here