Saturday, March 25, 2023

BSEB 12th Theory Admit Card : बिहार बोर्ड 12वीं थ्योरी परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, फटाफट इस लिंक से जल्दी करें डाउनलोड

BSEB 12th Final Admit Card 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा आज वर्ष

2023 में होने वाली 12वीं / इंटर परीक्षा के लिए फाइनल यानि Theory Admit Card जारी कर दिया गया है।

_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

Whatsapp GroupJoin
Facebook ImportantFollow || Join
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick on Star

अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook

यदि आप भी 12वीं का स्टूडेंट हैं और इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं यानि आपने भी 12वीं की परीक्षा के

लिए आवेदन किया था , तो आपके लिए खुशखबरी निकल कर आई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष

2023 में होने वाली 12वीं/इंटर परीक्षा के लिए Theory एडमिट डाउनलोड करने का Link जारी कर दिया है।

बता दें इस एडमिट कार्ड (Bihar Board 12th Theory Admit Card 2023) से थ्योरी परीक्षा में अभ्यर्थी शामिल

हो पाएंगे, लेकिन इसके लिए स्कूल / कॉलेज के प्राचार्य का हस्ताक्षर मुहर लगाने के बाद मान्य होगा।

Bihar Board 12th Exam 2023 : परीक्षा का विवरण

बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा जारी रुटीन के अनुसार इंटर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा

यह भी पढ़े :  WhatsApp Update : मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp Group Admins को दी दोगुनी पावर! अब कर सकेंगे ये काम, जानिए...

2023 का आयोजन 01 February, 2023 से लेकर 11 February, 2023 तक आयोजित किया जायेगा।

इंटर 2023 की परीक्षा दो शिफ्ट में लिया जायेगा। जिसमे पहली पारी (First Sitting) के पेपर के लिए सुबह

09:30 AM से दोपहर 12:45 PM तक का समय दिया जायेगा, जबकि दूसरी पारी (Second Sitting) के पेपर

के लिए दोपहर 01:45 PM से लेकर शाम 5:00 PM बजे तक का समय दिया जायेगा।

वहीं विद्यार्थीयों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र यानि Question Paper पढ़ने के लिए दिया जायेगा।

Bihar Board 12th Theory Admit Card 2023 को लेकर छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र यानि Exam Center

पर निर्धारित समय से पहले हीं पहुँचना होगा। जो भी छात्र एवं छात्रा परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे एक बार परीक्षा

का रुटीन को जरुर चेक कर लें। परीक्षा रूटीन का टाइम टेबल नीचे विस्तार से बताया गया है।

परीक्षा रूटीन का टाइम टेबल जानने के लिए इस पोस्ट में सबसे नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

BSEB 12th Theory Admit Card 2023 : कैसे प्राप्त करें एडमिट कार्ड

Bihar Board 12th Theory Admit Card 2023 का इंतेजार कर रहे छात्रों के लिए यह जानना बेहद जरुरी है की

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : आयुष विभाग में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू, जानें पात्रता और चयन प्रक्रिया

Bihar Board 12th Theory Admit Card 2023 को विद्यालय के लिए निर्गत किया जायेगा, जिसमे स्कूल /

कॉलेज के प्राचार्य द्वारा डाउनलोड कर के परीक्षा में सम्मलित होने वाले छात्रों को निर्गत किया जायेगा।

बताते चलें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के द्वारा हर स्कूल / कॉलेज के प्राचार्य को एक User ID

और Password दिए जाते हैं, जिसके माध्यम से वे Bihar Secondary Examination Board (BSEB)

के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी का रौल नंबर के आधार पर एडमिट कार्ड (Bihar Board 12th

Theory Admit Card 2023) को डाउनलोड कर के विद्यार्थी को प्रदान किया जाता है।

Bihar Board 12th Admit Card 2023 : सम्पूर्ण विवरण

● विद्यार्थी का नाम (Students Name)

● माता/ पिता का नाम (Mother / Father’s Name)

● परीक्षा की तिथि (Exam Date)

● परीक्षा सेंटर (Exam Center)

● जन्म तिथि (Date Of Birth)

● फोटो (Photo)

● सिग्नेचर (Signature)

● कोटि (Category) आदि

How To Download BSEB 12th Theory Admit Card 2023 ?

यदि आप भी 12वीं यानि इंटर का स्टूडेंट हैं और इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं यानि आपने भी 12वीं यानि

इंटर की परीक्षा के लिए आवेदन किया था और आप अपना 12वीं का Theory Admit Card डाउनलोड करना चाहते

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : बिहार में बिना परीक्षा दिए 1000+ पदों पर होगी बंपर भर्ती! आवेदन शुरू, जाने पात्रता और सैलरी

हैं, तो आप Online के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। Online कैसे डाउनलोड करेंं कि पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप

बाय स्टेप बताई गई है, जिसे फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से अपना इंटर थ्योरी परीक्षा का एडमिट कार्ड

(Bihar Board 12th Theory Admit Card 2023) को डाउनलोड कर सकते हैं।

● Bihar Board 12th Theory Admit Card 2023 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार

विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होग। (लिंक नीचे दिया गया है।)

● इसी पोस्ट में सबसे नीचे Bihar Board 12th Theory Admit Card 2023 डाउनलोड करने का

डायरेक्ट लिंक (Admit Card Download Link) दिया हुआ है, जिस पर आपको क्लिक करना है।

● मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना है और फिर Search पर क्लिक कर देना है।

● Search पर क्लिक करते हीं आपका Admit Card दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर लेना है।

● और उस Bihar Board 12th Theory Admit Card 2023 का एक प्रिंट आउट निकल लेना है।

नोट : अगर डाउनलोड नहीं होता है तो आप अपने स्कूल/कॉलेज में जाकर ले सकते है।

BSEB 12th Theory Admit Card 2023 – Click Here

Download 12th Exam Time Table – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.