Friday, March 29, 2024
HomeBSEBबड़ी खबर : बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर 2023 में छात्र से...

बड़ी खबर : बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर 2023 में छात्र से अधिक छात्राएं देंगी परीक्षा, बनेंगे चार आदर्श केंद्र, यहां देखें पूरी जानकारी

BSEB 10th 12th Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि Bihar School Examination

Board की ओर से 2023 में होनेवाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में छात्र से अधिक छात्राएं शामिल होंगे।

_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

Whatsapp GroupJoin
Facebook ImportantFollow || Join
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick on Star

अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook

बता दें मैट्रिक में 5596 और इंटर में 1077 अधिक छात्राएं शामिल होंगी। (BSEB 10th 12th Exam 2023).

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों के साथ की बैठक:

बता दें बुधवार को D.N. High School में केंद्राधीक्षकों के साथ परीक्षा (BSEB 10th & 12th Exam 2023)

की तैयारी पर जिला शिक्षा पदाधिकारी यानि D.E.O. अजय कुमार सिंह ने बैठक (Meeting) की।

उन्होंने बताया कि इसबार मैट्रिक और इंटर (BSEB 10th & 12th Exam 2023) को मिलाकर कुल 143 केंद्र

बनाए जाएंगे। दोनों परीक्षाओं (BSEB 10th & 12th Exam 2023) में छात्रों से अधिक केंद्रों पर छात्राएं

शामिल होंगी। सभी Exam Centes पर केंद्राधीक्षक के अलावा तीन सहयोगियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने बताया की सभी केंद्रों पर Computer के जानकार शिक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

वहीं ये परीक्षा के दौरान BSEB के एप पर उपस्थिति व अन्य जानकारी दर्ज कराएंगे।

76 केंद्र पर मैट्रिक और 67 पर होगी की इंटर परीक्षा:

जिला शिक्षा पदाधिकारी यानि D.E.O. अजय कुमार सिंह ने बताया कि मैट्रिक (BSEB 10th Exam 2023) की

परीक्षा कुल 76 केंद्रों (Exam Centers) पर होगी। इसमें कुल 75382 छात्र – छात्राएं शामिल होंगे।

वहीं इंटर की परीक्षा में 67 केंद्र (Exam Centers) बनाए जाएंगे। इस परीक्षा में 56102 छात्र – छात्राएं शामिल होंगे।

शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बनेंगे परीक्षा केंद्र:

जिला शिक्षा पदाधिकारी यानि D.E.O. अजय कुमार सिंह ने बताया की इसबार शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी

परीक्षा केंद्र (BSEB 10th & 12th Exam Center) बनाए जाएंगे। इसको लेकर केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया

गया कि वहां पहले से ही सभी आवश्यक तैयारियां कर लें। बेंच-डेस्क, पेयजल, : शौचालय, चाहरदीवारी समेत अन्य

व्यवस्था अभी से दुरूस्त करने को कहा गया है। (BSEB 10th 12th Exam 2023).

मैट्रिक परीक्षा 2023 महत्वपूर्ण डिटेल्स:

कुल छात्र : 34893

कुल छात्रा : 40489

कुल परीक्षार्थी : 75382

छात्रों के लिए केंद्र : 32

छात्राओं के लिए केंद्र : 44

कुल परीक्षा केंद्र : 76

आदर्श केंद्र : चार

इंटर परीक्षा 2023 महत्वपूर्ण डिटेल्स:

कुल छात्र : 27512

कुल छात्रा : 28589

कुल परीक्षार्थी : 56102

छात्रों के लिए केंद्र : 24

छात्राओं के लिए केंद्र : 43

कुल परीक्षा केंद्र : 67

आदर्श केंद्र : चार

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.