Thursday, March 28, 2024
HomeBSEBBSEB 10th and 12th Exam 2022 : एडमिट कार्ड छूट भी गया...

BSEB 10th and 12th Exam 2022 : एडमिट कार्ड छूट भी गया तो भी केंद्रों पर मिलेगा प्रवेश, पढ़ें पूरी गाइडलाइन

BSEB 10th & 12th Exam 2022 : बिहार में अगले महीने होने वाली BSEB 10th & 12th Exam 2022 में अगर कदाचार के कारण पूरी पाली की परीक्षा कैंसिल यानि Cancel की जाती है तो DM जवाबदेह होंगे।

BSEB के अध्यक्ष ने बताया:

BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की DM अपने स्तर से जांच के बाद दायित्व निर्धारित करेंगे कि किस स्तर
से लापरवाही चूक, उदासीनता या

_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

Whatsapp GroupJoin
Facebook ImportantFollow || Join
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick on Star

अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook

अनुशासनहीनता के कारण परीक्षा को रद्द यानि Exam Cancel करना अवाश्यक हो गया है।

वहीं इसे लेकर शिक्षा विभाग(Education Department) के मुख्य सचिव ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त, DM, SSP और SP को निर्देश दिया है।

इस तारीख से परीक्षा शुरू:

BSEB के अध्यक्ष ने बताया की, BSEB 12th Exam 2022 एक से 14 फरवरी, 2022 तक और BSEB 10th Exam 2022 परीक्षा 17 से 24 फरवरी, 2022 तक होनी है।

उन्होंने बताया की BSEB 12th Exam 2022 के लिए 28 January, 2022 तक प्रश्न पत्र संबंधित जिलों में उपलब्ध कराए जाएंगे।

वहीं, BSEB 10th Exam 2022 के लिए 13 February, 2022 को प्रश्न पत्र उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया की BSEB 10th & 12th Exam 2022 की कॉपियों और उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा के बाद बजगृह में रखने की व्यवस्था होगी।

जूते पहन कर नहीं दे पाएंगे परीक्षा:

बताते चलें की परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर BSEB 12th Exam 2022 में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके साथ उन्हें Exam Centres पर प्रवेश नहीं मिलेगा।

वहीं चप्पल पहनकर ही परीक्षार्थी Exam Centres के अंदर प्रवेश कर सकेंगे। बता दें की हर बेंच पर अधिकतम 2 परीक्षार्थी ही बैठेंगे।

छात्राओं के Exam Centres पर केवल शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति होगी। किसी भी स्थिति में शिक्षकों की Duty नहीं लगाई जाएगी।

वहीं सामान्य स्थिति में छात्रों के Exam Centres पर पुरुष शिक्षक की ड्यूटी होगी।

पुरुष शिक्षकों की कमी पर ही शिक्षिकाओं को न्यूनतम संख्या में Exam Centres पर ड्यूटी लगाई जाएगी।

एडमिट कार्ड छूट भी गया तो भी केंद्रों पर मिलेगा प्रवेश:

बता दें की किसी छात्र का Admit Card यदि गुम हो जाएगा या भूल से घर पर छूट जाए तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन Photo से पहचान की जाएगी।

इसी आधार पर RollSheet से सत्यापित कर उन्हें Exam में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी।

मूल्यांकन केंद्रों पर रखे जाएंगे 10-10 कंप्यूटर:

आपको बता दें की BSEB 10th & 12th Exam 2022 की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए निर्धारित केंद्र पर 10-10 Computer लगाए जाएंगे।

वहीं हर रोज जांची जाने वाली कॉपियों की एंट्री Online कराई जाएगी।

जल्द से जल्द मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण कर Computer के जानकार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.