Bihar Board 10th & 12th Exam 2023 Guidelines : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि
BSEB की मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में ह्वाइटनर, ब्लेड का इस्तेमाल OMR पर ना करें।
_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
Whatsapp Group | Join |
Facebook Important | Follow || Join |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click on Star |
अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook
जेल पेन (Gel Pen) से OMR शीट के गोले को नहीं भरें। यदि कोई छात्र ऐसी गलती करेगा तो उसके OMR (उत्तर
प्रत्रक) की जांच ही नहीं हो पायेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि Computer ऐसे OMR को Accept नहीं कर पायेगा
और उसे रिजेक्ट कर देगा। (Bihar Board 10th & 12th Exam 2023 Guidelines).
बिहार बोर्ड ने जारी किया दिशा- निर्देश:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा (Bihar Board 10th & 12th
Exam) 2023 के लिए सभी जिला शिक्षा कार्यालय को इस बाबत दिशा- निर्देश (Guidelines) भेजा गया है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा मैट्रिक और इंटर के प्रश्न पत्र (Question Papers) में OMR
शीट पर ह्वाइटनर, ब्लेड, इरेजर, जेलपेन आदि का इस्तेमाल नहीं करने की जानकारी दी जाती है।
इसे पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट का समय भी मिलता है। लेकिन ज्यादातर छात्र-छात्राएं इस दिशा- निर्देश
(Guidelines) को पढ़ते ही नहीं हैं। वस्तुनिष्ठ प्रश्न यानि Objective Question के उत्तर देने में अगर कोई गोला
गलत भरा जाता है तो छात्र उसे ब्लेड या ह्वाइटनर से मिटाने की कोशिश करते हैं।
इसका नुकसान छात्रों के OMR जांच में होता है। (Bihar Board 10th & 12th Exam 2023 Guidelines).