BSEB 12th Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की इंटर परीक्षा 2023 में शामिल होने
वाले सभी परीक्षार्थियों को BSEB Unique ID जारी किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB
ने हर परीक्षार्थी को विशेष पहचान देने के लिए पहली बार BSEB Unique ID जारी किया है।
_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
Whatsapp Group | Join |
Facebook Important | Follow || Join |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click on Star |
अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook
बता दें कल 01 February, 2023 से आयोजित इंटर परीक्षा 2023 को लेकर यह विशेष व्यवस्था की गई है।
कल से 11 फरवरी तक होगी इंटर परीक्षा:
बताते चलें की कल यानि 01 February, 2023 से 11 फरवरी तक दो पालियों में इंटर की परीक्षा (Bihar
Board 12th Exam 2023) होनी है। इसके लिए मुजफ्फरपुर जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
100 फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प:
विद्यालय परीक्षा समिति यानि Bihar School Examination Board- BSEB ने इस वर्ष भी सभी
विषयों (All Subjects) में 100 फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया है। सभी विषयों में जितने प्रश्नों का
हल विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है, उससे दोगुनी संख्या में प्रश्न (Question) पूछे जाएंगे।
11 बजे लेंगे OMR:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि Bihar School Examination Board- BSEB ने निर्देश दिया है की
इंटर परीक्षा 2023 में पहली पाली में OMR 11:00 AM बजे और दूसरी पाली में 03:15 PM बजे ले लिया जायेगा।
सब्जेक्टिव की कॉपी पहली पाली में दोपहर 12:45 PM बजे और दूसरी पाली में शाम 05:00 PM बजे ले ली
जायेगी। छात्रों को Examination Hall में OMR शीट भरने की जानकारी वीक्षक देंगे।
केंद्र के 200 मीटर तक धारा 144 लागू:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि Bihar School Examination Board- BSEB ने निर्देश दिया है कि
परीक्षा केंद्र (BSEB 12th Exam Center) के 200 मीटर तक धारा 144 लागू रहेगी और इसका सख्ती से
पालन करवाया जाएगा। कदाचारमुक्त परीक्षा (BSEB 12th Exam 2023) को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर
500 परीक्षार्थियों पर एक VideoGrapher की व्यवस्था करनी है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों की तलाशी को लेकर
भी विशेष व्यवस्था की गई है। (BSEB 12th Exam 2023 Latest Updates).
परीक्षार्थी का होगा मिलान:
मुजफ्फरपुर के DEO अजय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी के Admit Card और Attendance Sheet
फोटो से परीक्षार्थी का मिलान किया जाएगा। यह व्यवस्था इसलिए की गई है, ताकि किसी भी तरह के फर्जी परीक्षार्थी
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा (Bihar Board 12th Exam 2023) में शामिल नहीं हो सके।
केंद्रों पर रहेगी निरीक्षण पंजी:
बताते चलें की परीक्षा केंद्रों (BSEB 12th Exam Centers)पर निरीक्षण के लिए आने वाले निरीक्षक
पदाधिकारी के लिए एक निरीक्षण पंजी रखी जाएगी, जिसमें पदाधिकारियों के नाम,पदनाम, निरीक्षण की तिथि,
आगमन और प्रस्थान का समय और उनके हस्ताक्षर के साथ ही उनके मंतव्य का भी कॉलम बना रहेगा।
मुजफ्फरपुर जिले से 56 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि Bihar School Examination Board- BSEB की इंटर परीक्षा 2023
में छात्रों को Objective और Subjective सवालों के उत्तर देने के लिए अलग-अलग समय दिया जायेगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इसका निर्देश सभी केंद्राधीक्षकों को दिया है।
जिले से 56 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इंटर की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 09:30
AM से 12:45 PM तक और दूसरी पाली दोपहर 01:45 PM से शाम 05:00 PM बजे तक होगी।
63 मजिस्ट्रेट की तैनाती:
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए मुजफ्फरपुर जिले के 43 केंद्रों पर मजिस्ट्रेट, गश्ती मजिस्ट्रेट, उड़न दस्ता,
सुपर उड़न दस्ता व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सोमवार को DM व SSP ने संयुक्त आदेश जारी
किया है। मुजफ्फरपुर जिले में कुल 63 मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी विधि व्यवस्था की निगरानी करेंगे।
वहीं तीन मजिस्ट्रेट की जिला नियंत्रण कक्ष (District Control Room) में तैनाती की गई है।