BSEB Bihar Board Inter Admit Card 2021 : Bihar Board Intermediate वार्षिक परीक्षा 2021 की परीक्षा का Admit Card जारी कर दिया गया है.
स्कूलों के प्रमुख बोर्ड Website seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर User ID और Password से अपने अपने स्कूलों के बच्चों के 12th Admit Card Download कर सकते हैं.
शिक्षण संस्थानों के प्रमुख हस्ताक्षर और मुहर लगाने के बाद ही ये 12th Admit Card Students को देंगे.
बता दें कि Bihar Board की वेबसाइट पर 31 जनवरी तक यह Admit Card अपलोड रहेगा.
Bihar Board की मानें तो जो छात्र सेंटअप परीक्षा उत्तीर्ण नहीं किये हैं, उनका Admit Card जारी नहीं किया जायेगा. इसका निर्देश सभी School ओर College को Bihar Board द्वारा भेज दिया गया है.
Helpline Number भी हुआ जारी:
12th Admit Card Download करने में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए Bihar Board ने Helpline Number 612-2230039 और 2235161 जारी किया है.
यहां देखें बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 की डेटशीट ( Bihar Board Inter Exam Datesheet 2021 ) : Click Here
छात्रों को 15 मिनट मिलेगा प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए
इस परीक्षा के दौरान 15 मिनट Question पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को दिया जाएगा.
वहीं दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिख नहीं सकते हैं उनके लिए लेखक रखने की अनुमति Bihar Board द्वारा दी जाएगी.
ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिए जाएंगे.
दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भांति Science के स्थान पर संगीत और Mathematics के स्थान पर गृह विज्ञान विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर लिया जाएगा.
12th Admit Card Download : Click Here
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |