Bihar Board Exam 2021: Bihar School Examination Board के तरफ से 12th (Intermediate) और 10th (Matric) की परीक्षा अगले माह February में शुरू हो रहा है.
इससे पहले ही Bihar School Examination Board ने सभी विषयों का Model Paper जारी कर दिया है. समिति ने सभी परीक्षार्थियों को Model Paper देखने को कहा है.
Bihar Board Model Paper में दिये गये प्रश्नों के अनुसार ही Exam में भी लगभग सभी प्रश्न पूछा जाएगा.
बता दें कि 01 February से 12th (Intermediate) और 17 फरवरी से 10th (Matric) की परीक्षा शुरू हो रहा है. अभी Practical की परीक्षा जारी है.
50 Objective का ही देना है जवाब
Bihar School Examination Board के तरफ से जारी प्रश्नपत्रों में आधे प्रश्नों को ही हल करने को कहा गया है.
100 अंकों की सैद्धांतिक परीक्षा में 50 अंक के Objective से सवाल पूछा जाएगा. Objective सवालों की संख्या 100 रहेगा, लेकिन 100 प्रश्नों में से जवाब किसी भी 50 प्रश्नों का ही देना होगा.
OMR Sheet को Black या Blue Pen से रंगना होगा. 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में से केवल 40, 70 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में केवल 35 प्रश्नों का ही जवाब देने होंगे.
इसके साथ ही अलग 30 लघु उत्तरीय प्रश्नों में से 15 और 20 लघु उत्तरीय प्रश्नों में से सिर्फ 10 का जवाब देना होगा.
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में आठ में से चार तो किसी विषय में छह में से तीन प्रश्नों का ही जवाब देना होगा.
लघु उत्तरीय का 50 शब्दों में दें जवाब
Science, Art’s व Commerce के विशेषज्ञों ने कहा हैं कि लघु उत्तरीय प्रश्नों का जवाब 50 शब्दों में देना लाभदायक होगा.
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का जवाब लगभग 150 शब्दों में दे सकते हैं. ज्यादा लिखने और कॉपी भरने के चक्कर में परीक्षार्थी बिल्कुल भी न रहें. प्रत्येक सवालों का जवाब अपनी भाषा में ही दें.
MATRIC में Objective के 80 प्रश्नों में 40 का दे जवाब
Matric में Science विषय में 110 प्रश्न पूछा जाएगा. इसमें Objective प्रश्नों की संख्या 80 रहेगा.
Students को केवल 40 प्रश्नों का ही जवाब देने होंगे. लघु उत्तरीय प्रश्न 24 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या छह रहेगा.
जबकि लघु उत्तरीय 24 प्रश्नों में से Physics, Chemistry और Biology से आठ-आठ प्रश्न पूछा जाएगा. सभी में से 4-4 प्रश्नों का ही जवाब देना है.
उसी तरह से छह दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में से दो-दो प्रश्न Physics, Chemistry और Biology से पूछा जाएगा. प्रत्येक विषय से एक-एक प्रश्नों का ही जवाब देना है.
मतलब छात्रों को 110 प्रश्नों में से 55 प्रश्नों का ही जवाब देना है. वहीं, 10th (Matric) में Mathematics विषय में 138 प्रश्न पूछा जाएगा. इनमें 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ रहेगा, जिनमें से 50 प्रश्नों का ही जवाब देना है.
30 प्रश्न लघु उत्तरीय रहेगा, जिनमें से 15 प्रश्नों का ही जवाब देना है और 8 प्रश्न दीर्घ उत्तरीय रहेगा, जिसमें से छात्रों को चार प्रश्नों का जवाब देना है.
अन्य विषयों में भी यही कॉन्सेप्ट लागू रहेंगे. Objective Question एक अंक, लघु उत्तरीय Question दो अंक और दीर्घ उत्तरीय Question पांच-पांच अंकों का रहेगा.
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |