Bihar Board Exam Pattern 2021 Accountancy and Business Study : इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के Commerce Faculty के Accountancy में दीर्घ उत्तरीय में चार न्यूमेरिकल सवाल पूछा जाएगा.
इस बार Numerical Question के लिए Theory question का विकल्प मिलेगा. अगर Numerical वाले Question नहीं आ रहा हो तो छात्र-छात्रायें Theory Question का Answer लिख सकते हैं.
दीर्घ उत्तरीय में इस बार कुल आठ प्रश्न पूछा जाएगा. इसमें चार Numerical Question और चार Theory question से रहेंगे.
बता दें कि यह सलाह Hindustan Paper के तरफ से कार्यालय में आयोजित टेली Counseling के दौरान शिक्षक प्रो. आरयू सिंह ने दिया हैं.
College of Commerce के Commerce Faculty (Accountancy और Business Studies) के शिक्षक प्रो. आरयू सिंह ने कहा कि इस बार विकल्पों की संख्या सौ फीसदी रहेगा.
प्रो. आरयू सिंह ने छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर आप 50 फीसद सिलेबस को पढ़ लेते हैं तो भी आपको फायदा ही होगा. इससे प्रश्न नहीं छूटेगा. क्योंकि इसबार हर प्रश्न का विकल्प रहेगा.
Objective Type Question टोटल सौ प्रश्न रहेगा, जिनमें से 50 प्रश्नों का उत्तर देना है.
वहीं, लघु उत्तरीय का टोटल 30 प्रश्न रहेंगे, जिनमे से छात्रों को 15 का जवाब देना है.
वहिं, दीर्घ उत्तरीय में छात्र-छात्राओं को आठ में से चार प्रश्नों का ही जवाब देना है.
क्या सिलेबस को कम किया गया हैं, इस सवाल पर प्रो. सिंह ने कहा कि Syllabus में किसी तरह की कोई कटौती नहीं किया गया हैं.
चैप्टर से करें तैयारी, छोटे-छोटे प्रश्नों को भी जरूर पढ़े
Bihar Board परीक्षा की तैयारी पर प्रो. आरयू सिंह ने बताया कि NCERT Book के चैप्टर से तैयारी करें.
छोटे-छोटे प्रश्नों को भी जरूर पढ़ें. साथ ही उसका उत्तर लिखने का अभ्यास करें.
Counseling के दौरान कई छात्रों ने Intermediate सेंटअप परीक्षा में 60 Objective Question ही रहने की बात कहीं.
इस पर प्रो. आरयू सिंह ने कहा कि Bihar Board Intermediate Yearly Examination में Question Pattern बदला हुआ रहेगा. इस कारण तैयारी उसी के अनुसार करें तो ज्यादा फायदा होगा.
Accountancy और Business Studies के अंक पैटर्न
अकाउंटेंसी ( Accountancy )
कुल अंक : 100 Number
Objective Question : 100 प्रश्न रहेगा. छात्र-छात्राओं को 50 सवालों का जवाब देना है, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा
लघु उत्तरीय प्रश्न : कुल 30 प्रश्न रहेंगे जिनमे से छात्र-छात्राओं को 15 प्रश्नों का उत्तर देना है, प्रत्येके सवाल दो अंको का होगा.
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न : टोटल आठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमे से छात्र-छात्राओं को सिर्फ चार प्रश्नों का ही उत्तर देना है, हर सवाल पांच अंको का होगा.
महत्वपूर्ण चैप्टर
Non profit organization, साझेदारी व्यवसाय (Incorporation of Shares), अंशों का निगमन, अनुपात विश्लेषण (Ratio Analysis), रोकड़ प्रवाह विवरण (Cash Flow Statement)
बिजनेस स्टडीज ( Business Studies )
कुल अंक : 100 Number
Objective Question : 100 प्रश्न रहेगा. छात्र-छात्राओं को 50 सवालों का जवाब देना है, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा
लघु उत्तरीय प्रश्न : कुल 30 प्रश्न रहेंगे जिनमे से छात्र-छात्राओं को 15 प्रश्नों का उत्तर देना है, प्रत्येके सवाल दो अंको का होगा.
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न : टोटल आठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमे से छात्र-छात्राओं को सिर्फ चार प्रश्नों का ही उत्तर देना है, हर सवाल पांच अंको का होगा.
महत्वपूर्ण चैप्टर
व्यवसाय की प्रक़ृति (Nature of Business), व्यावसायिक वातावरण (Business Environment), नियोजन (planning), संगठन (organization), स्टाफिंग (staffing), निर्देशन (direction), नियंत्रण (control), वित्तीय प्रबंध (financial management), विवणन प्रबंध (marketing management)
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |