PATNA: BSEB ने इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 के लिए “Admit Card” जारी करने का ऐलान कर दिया हैं।
कल जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड:
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 के लिए “Admit Card” BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर कल जारी किया जाएगा।
16 से 31 जनवरी तक वेबसाइट पर रहेगा अपलोड:
BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा- 2021 के लिए “Admit Card” BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर 16 से 31 जनवरी तक अपलोड रहेगा।
छात्र भी कर सकेंगे डाउनलोड:
BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा- 2021 के लिए “Admit Card” छात्र खुद से भी BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
स्कूल-कॉलेज के प्राचार्य एडमिट कार्ड डाउनलोड कर, करेंगे वितरित:
स्कूल-कॉलेज के प्रधान BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने “User ID” एवं “Password” के माध्यम से “Admit Card” डाउनलोड कर अपने स्कूल-कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ वितरित कराएंगे।
BSEB से संबंधित यह न्यूज़ बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप Nearnews.in पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं।
ज्यादा बेहतर Experience के लिए आप इस न्यूज़ को Refresh करते रहें, ताकि सभी Update आपको तुरंत मिल सकें।
आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए BSEB से संबंधित हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Nearnews.in पर….
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |