Thursday, March 28, 2024
HomeBSEBBSEB 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 में दिखेंगे...

BSEB 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 में दिखेंगे बड़ा बदलाव, क्या करना हैं और क्या नहीं, अभी से जान लें परीक्षार्थी

BSEB 12th Exam 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की BSEB 12th Theoretical Exam 2022 परीक्षा 1 February, 2022 से शुरू हो जाएगी।

बता दें की BSEB 12th Practical Exam 2022 पहले ही संपन्‍न हो चुकी है।

अब परीक्षा के टलने की नहीं दिख रही कोई गुंजाइश:

बिहार में घटते COVID-19 संक्रमण को देखते हुए अब BSEB 12th Theoretical Exam 2022 के टलने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है।

_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

Whatsapp GroupJoin
Facebook ImportantFollow || Join
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick on Star

अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook

वहीं बदली परिस्थितियों में बिहार बोर्ड यानि BSEB ने कई तरह के बदलाव किए हैं।

इस BSEB 12th Theoretical Exam 2022 में CCTV कैमरों से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी।

वहीं BSEB 12th Theoretical Exam 2022 में गेट पर ही परीक्षार्थी CCTV कैमरे के दायरे में आ जाएंगे।

बताते चलें की परीक्षा केन्द्र(Exam Centre) के अन्दर भी CCTV कैमरे की व्यवस्था होगी।

15 मिनट प्रश्न पत्र पढऩे के लिए मिलेगा समय:

बता दें की BSEB 12th Theoretical Exam 2022 के परीक्षार्थियों को 15 मिनट समय प्रश्न पत्र यानि Question Paper पढऩे को मिलेगा। परीक्षा तीन घंटे की होगी।

प्रथम पाली(First Sitting) में सुबह 9:20 AM तक परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश कर जाएंगे।

वहीं 9:30 AM से परीक्षा शुरू हो जाएगा। बता दें की सबसे पहले परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र(Question Paper) दिया जाएगा।

वे 15 मिनट तक Question Paper का अध्ययन कर सकते हैं। उसके बाद Answer Book प्रदान किया जाएगा, जिस पर उत्तर लिखना प्रारंभ कर देंगे।

पहले एक घंटे के अन्दर बाहर जाने की इजाजत नहीं:

बिहार बोर्ड यानि BSEB ने सभी परीक्षा केन्द्र प्रभारियों, वीक्षकों एवं परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि,

BSEB 12th Theoretical Exam 2022 शुरू होने के पहले एक घंटे तक किसी भी परीक्षार्थी को Exam Centre से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

वहीं बिहार बोर्ड यानि BSEB ने यह भी स्पष्ट किया है कि एक बार उत्तर पुस्तिका(Answer Book) जमा करने के बाद किसी परीक्षार्थी को लौटाई नहीं जाएगी।

मोबाइल या किसी इलेक्ट्रानिक गजट ले जाने की अनुमति नहीं:

बिहार बोर्ड यानि BSEB ने Exam Centre प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि प्रत्येक Exam Centre पर ऐसी व्यवस्था करें,

ताकि कोई भी परीक्षार्थी Exam Centre के अन्दर Mobile या अन्य इलेक्ट्रानिक गजट नहीं ले जा सके।

वहीं परीक्षा में किसी प्रकार का कदाचार करने पर परीक्षार्थी को निष्कासित(Expelled) कर दिया जाएगा।

परीक्षा केन्द्रों पर होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन:

बताते चलें की परीक्षा केन्द्रों पर COVID-19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

परीक्षा शुरू होने से पहले ही केन्द्र को Sanitize किया जाएगा। Exam Centre के अन्दर भी समुचित मात्रा में Mask एवं Sanitizer की व्यवस्था होगी।

प्रत्येक Exam Centre पर परीक्षार्थियों की कुल संख्या से पांच प्रतिशत अधिक Mask की व्यवस्था की जाएगी।

वहीं एक बेंच पर दो ही परीक्षार्थी को बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.