पटना: BSEB ने इंटर-मैट्रिक परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को होरिजेंटल कॉपी(Horizontal Copy) देने का फैसला किया है।
कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर लिया गया फैसला:
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2021 में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर यह फैसला लिया गया है।
मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर अलग-अलग सेट में प्रश्नपत्र के साथ अलग-अलग सेट में कॉपी भी होगी।
वहीं डाटा युक्त कॉपी से परीक्षार्थियों का मिलान किया जाएगा।
पहले से था वर्टिकल, अब मिलेगा होरिजेंटल कॉपी:
BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि इंटर-मैट्रिक की परीक्षा में पहले कॉपियां वर्टिकल (Vertical) दी जाती थी, लेकिन अब होरिजेंटल (Horizontal) में कॉपियां दी जायेगी।
वहीं इस कॉपियां में पहले से ही कई डाटा अपडेट रहेंगे।
कॉपियां में हेरफेर न हो:
आनंद किशोर ने बताया मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2021 में किसी भी तरह से कॉपियों में हेरफेर नहीं हो,
इसे लेकर होरिजेंटल कॉपी(Horizontal Copy) के आवरण पृष्ठ को तीनों भागों में बांटा गया है,
वहीं इस कॉपी में परीक्षार्थियों से संबंधित विभिन्न विवरण पहले से अंकित रहेंगे।
BSEB 10th VVI Question : Available Soon
इन बातों का रखें ध्यान:
इंटर-मैट्रिक परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को होरिजेंटल कॉपी(Horizontal Copy) पर निम्न बातों को लिखना होगा।
बायें भाग:
- विषय का नाम
- उत्तर देने का माध्यम
- प्रश्न पत्र सेट कोड
दायें भाग:
- प्रश्न पत्र सेट कोड
- प्रश्नपत्र क्रमांक
- हस्ताक्षर करना
इसके अलावा होरिजेंटल कॉपी(Horizontal Copy) के दायें और बायें भाग में अंकित विवरणी में किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ परीक्षार्थी नहीं करें, अगर ऐसा करते हैं तो उनका रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा।
Download 12th Exam Schedule: Click Here
Download 10th Exam Schedule: Click Here
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |