Bihar DElEd Entrance Exam 2023 : बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अब गलत उत्तर यानि
Wrong Answer देने पर Negative Marking नहीं होगी। राज्य सरकार ने इस व्यवस्था को खत्म कर दिया हैं।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
ढाई घंटे में 150 की जगह 120 प्रश्नों के देने होंगे उत्तर:
आपको बता दें की इसके साथ ही मौजूदा अंक व्यवस्था को भी बदल (Bihar DElEd Entrance Exam Pattern)
दिया गया है। अब अभ्यर्थियों को ढाई घंटे में 150 की जगह 120 प्रश्नों के ही उत्तर (Question Answer) देने होंगे।
हालांकि उन्हें नए पैटर्न (Bihar DElEd Entrance Exam New Pattern) में एक सही जवाब के लिए तीन
की जगह एक अंक ही मिलेंगे। लेकिन, गलत उत्तर पर पहले की तरह एक अंक नहीं कटेंगे।
शिक्षा विभाग ने किये कई अहम बदलाव:
बता दें शिक्षा विभाग, बिहार ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा (Bihar DElEd Entrance Exam 2023) के मौजूदा
स्वरूप में कई अहम बदलाव किये हैं। अब प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हता अंक (Minimum Qualifying
Marks) भी तय किए हैं। परीक्षा (Bihar DElEd Entrance Exam 2023) में सफल होने के लिए
न्यूनतम अंक 35 होगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 30 अंक लाना होगा। वहीं, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में
शामिल होने वाले , जिनका परिणाम नहीं आया है, वे भी Bihar DElEd Entrance Exam 2023 में शामिल हो
सकेंगे। हालांकि चयन के लिए उन्हें इंटरमीडिएट परीक्षा में कम से कम 50 अंक लाना होगा।
तीसरे राउंड के बाद खत्म होगी सीटों की बाध्यता:
आपको बता दें शिक्षा विभाग, बिहार ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 को लेकर एक बेहद अहम बदलाव
किया है। इसमें 3rd Round के बाद सीटों की बाध्यता खत्म कर दी गयी है। इस समय कुल आवंटित सीटों की
50% Science के लिए और 50% Arts व वाणिज्य यानि Commerce संकाय के लिए आरक्षित है। लेकिन
नयी व्यवस्था (Bihar DElEd Entrance Exam New Pattern) में नामांकन के तीसरे राउंड के बाद रिक्त रह
गयी सीटों पर किसी भी संकाय के अभ्यर्थियों का नामांकन हो सकेगा, जो अपनी कोटि में शेष बचेंगे।
Follow on Google | Click on Star |