BSEB 12th Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) यानि
BSEB की इंटर परीक्षा 2023 में हर Exam Center पर परीक्षार्थियों की सीटें चिन्हित रहेंगी। बता दें प्रत्येक छात्र का
_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
Whatsapp Group | Join |
Facebook Important | Follow || Join |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click on Star |
अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook
Roll Number उनके सीट पर लिखा मिलेगा। हर कक्षा में प्रश्न पत्र की संख्या, उत्तरपुस्तिका की संख्या और छात्रों के
Roll Number के अनुसार स्थान चिन्हित किए जाएंगे। इसको लेकर बिहार के सभी जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा
संबंधित परीक्षा केंद्रों (Bihar Board 12th Exam Center) पर तैयारी की जा रही है।
हर एग्जाम सेंटर पर होगी यह व्यवस्था:
बताते चलें की कदाचार मुक्त परीक्षा (BSEB 12th Exam 2023) और फर्जी छात्रों को आसानी से पकड़ा जा सके,
इसके लिए हर एग्जाम सेंटर पर यह व्यवस्था की जायेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School
Examination Board) यानि BSEB द्वारा इस बार भी प्रश्न पत्र के 10 सेट तैयार किए गए हैं। प्रश्न पत्र छात्रों को
ऐसे बांटे जाएंगे, कि पहले के बाद 11वें स्थान पर बैठे छात्र को फिर पहला सेट मिले।
छात्रों को दी जाएगी प्री- प्रिटेंड उत्तर पुस्तिका:
इसके अलावा परीक्षा (BSEB 12th Exam 2023) के दौरान Pre-Printed उत्तर पुस्तिका छात्रों को दी जाएगी।
इससे Name, Roll Number, School Name, School Code, Subject आदि लिखने में किसी तरह
की त्रुटि न हो। इससे छात्रों का समय भी बचेगा और उन्हें Question Paper पढ़ने का पूरा समय मिलेगा।
एक से 11 फरवरी तक चलेगी इंटर की परीक्षा:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) यानि BSEB की इंटर की
परीक्षा 2023 आगामी 01 से 11 February, 2023 तक चलेगी। प्रति दिन दो पालियों में परीक्षा होगी।
13 लाख से परीक्षार्थियों ने भरा है फॉर्म:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की इंटर परीक्षा (BSEB 12th Exam) 2023 में शामिल होने के
लिए 13 लाख 18 हजार 439 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म (Online Exam Form) भरा है।
उत्तरपुस्तिका पर लिखनी होगी उत्तरपत्रक की संख्या:
बताते चलें की OMR उत्तर पत्रक की संख्या को लिखना है उत्तरपुस्तिका पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि
BSEB की मानें तो 50 प्रश्नों के उत्तर OMR उत्तर पत्रक पर देने हैं। यह पत्रक वीक्षक द्वारा डेढ़ घंटे बाद ले लिए
जाएंगे। बताते चलें छात्रों को OMR उत्तरपत्रक की संख्या उत्तरपुस्तिका पर लिखनी होगी। इसका मिलान वीक्षक
द्वारा किया जाएगा। उत्तरपुस्तिका मिलान में गड़बड़ी ना हो, इसके लिए यह व्यवस्था की गई है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |