Bihar ITI Language Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से ITI भाषा परीक्षा
2023 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखों की भी घोषणा (Announcement) हो गई है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
कल से ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से जारी नोटिस के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा (Bihar ITI
2023 Application Form) फॉर्म भरने की प्रक्रिया कल यानी 05 January, 2023 से शुरू हो जाएगी।
वहीं ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 25 January, 2023 तक का समय दिया गया है।
ऐसे में जो उम्मीदवार बिहार बोर्ड ITI भाषा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बिहार विद्यालय
परीक्षा समिति यानि BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply करना होगा।
आखिरी तारीख से पहले अपना Online Application Form जल्द से जल्द जमा कर लें।
इसके बाद किसी भी नागरिक का Online Application Form स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Bihar ITI Language Exam 2023 : पात्रता
बताते चलें की बिहार बोर्ड ITI भाषा परीक्षा 2023 में शामिल होकर छात्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानि ITI
के 12वीं के समकक्ष मान्यता पाएंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के अनुसार राज्य के मान्यता प्राप्त
ITI में फर्स्ट ईयर पास करने के बाद सेकंड ईयर में पढ़ रहे अभ्यार्थी Online Apply के पात्र हैं. इस परीक्षा फॉर्म को
भरने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध Official Notification को अच्छे से चेक कर लें।
Bihar ITI Language Exam 2023 : एग्जाम डिटेल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के अनुसार ITI उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2023 दो विषयों
के लिए होगी. वहीं बिहार बोर्ड आईटीआई भाषा 2023 परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा. पहले पाली
की परीक्षा Hindi विषय की होगी जिसमें 100 अंकों के प्रश्न होंगे वही 2nd Sitting की परीक्षा इंग्लिश विषय के
लिए होगी। इसमें भी 100 अंकों के प्रश्न यानि Question पूछे जाएंगे. दोनों विषयों में 50-50 प्रश्न 1-1 अंक के
ऑब्जेक्टिव और बाकी प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे. (Bihar ITI Language Exam 2023 Form Apply).
Bihar ITI Language Exam 2023 : ऐसे कर सकेंगे आवेदन
● सबसे पहले आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा।
● फिर होम पेज पर Registration/Permission पर जाना होगा।
● यहां Bihar ITI Language Exam 2023 के लिंक पर जाना होगा।
● अगले पेज पर पहले Registration फॉर्म भरना होगा।
● इसके बाद Bihar ITI Language Application Form 2023 भर सकते हैं।
Bihar ITI Language Exam 2023 Notice – Click Here
Follow on Google | Click on Star |