Sunday, June 4, 2023

BIHAR : बड़ी खबर! D.El.Ed. सत्र 2022-24 में 30700 सीटों पर होगा नामांकन, कॉलेज वार सीटों की संख्या जारी, यहां से डाउनलोड करें PDF

SHARE

Bihar BSEB D.El.Ed. Admission 2022 : बिहार के 307 सरकारी व निजी (Govt & PVT.) टीचर्स ट्रेनिंग

स्कूलों में 30700 सीटों पर इस बार D.El.Ed. सत्र 2022-24 में नामांकन (Admission) होना है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

OFSS से होगा इंटर में नामांकन:

आपको बताते चलें की इस बार कॉलेज नहीं, Online Facilitation System for Students- OFSS के

आधार पर नामांकन (Bihar BSEB D.El.Ed. Admission 2022) होना है। बिहार विद्यालय परीक्षा

समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) अभ्यर्थियों के स्कोर और रैंकिंग के आधार पर

संस्थान आवंटित (Colleges Allotted On The Basis Of Score And Ranking) करेगा।

BSEB ने अभ्यर्थियों को दिया यह निर्देश:

Bihar School Examination Board- BSEB ने अभ्यर्थियों को कल यानि 21 October, 2022 से आवेदन

(Online Apply) करने का निर्देश दिया है। D.El.Ed. में अब तक कॉलेज स्तर पर Merit List जारी होती थी और

एडमिशन लिया जाता था। पहली बार D.El.Ed. एडमिशन में पारदर्शिता की पहल की गई है।

बता दें की डीएलएड प्रवेश परीक्षा (Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Exam 2022) में सूबे में दो लाख

से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड ने निर्देश दिया है कि कल यानि 21 से 28 October, 2022 के बीच

अभ्यर्थी Online Application Form भरेंगे। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए One Time Password- OTP

को डालने पर ही Online Application Form स्वीकार यानि Accept होगा।

9 नवंबर को जारी होगी प्रथम मेरिट लिस्ट:

आपको बता दें की Online Apply करने के बाद अभ्यर्थियों को उनके ScoreCard की रैंक, उनके

यह भी पढ़े :  Lab Assistant Vacancy 2023 : लैब असिस्टेंट की 2000+ पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी 1 लाख से ज्यादा, ऐसे करें आवेदन

आरक्षण कोटि तथा उनके द्वारा दिए गए संस्थान के विकल्प के आधार पर D.El.Ed. कोर्स में संबंधित संस्थान

में नामांकन के लिए 9 November, 2022 को पहली चयन सूची (Bihar BSEB D.El.Ed. 1st Merit List)

जारी की जाएगी। वहीं, 10 से 16 नवंबर के बीच चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थान में नामांकन ले लेना होगा।

इन बिंदुओं पर अभ्यर्थियों का होना है नामांकन:

बताते चलें की इस बार विभिन्न बिंदुओं पर आधार पर D.El.Ed. में नामांकन होना है। इसमें अभ्यर्थियों के प्रवेश

परीक्षा (Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Exam 2022) की रैंक, डीएलएड कोर्स संचालित कॉलेजों में

स्वीकृत सीटों की संख्या, अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन (Online Application Form) में भरे गए

विकल्प और आरक्षण संबंधी (Options and Reservations) सरकार का प्रावधान शामिल है।

इस तरह लगेगा आवेदन शुल्क:

बता दें की नामांकन के लिए General, CWC, EBC, BC को आवेदन शुल्क ₹500 शुल्क लगेगा। ST और

दिव्यांग को ₹300 आवेदन शुल्क लगेगा। 1st, 2nd और 3rd मेरिट लिस्ट के एडमिशन के बाद कुल अभ्यर्थियों की

संख्या के अनुसार 200 रुपये प्रति अभ्यर्थी की दर से राशि प्रशिक्षण संस्थानों (Training Colleges) को भेजी

जाएगी। कोई भी प्रशिक्षण संस्थान (Training College) अभ्यर्थियों से Application Fees नहीं लेंगे।

पहली सूची से एडमिशन न लेने पर नहीं मिलेगा मौका:

बताते चलें की सूची (Bihar BSEB D.El.Ed. 1st Merit List 2022) में चयनित सभी अभ्यर्थी संबंधित कॉलेज में

नामांकन कराएंगे। BSEB ने निर्देश दिया है कि 16 November, 2022 तक अभ्यर्थी चयनित संस्थान में

एडमिशन अवश्य करा लें। एडमिशन नहीं कराने पर दूसरी और तीसरी चयन सूची (Bihar BSEB D.El.Ed. 2nd &

यह भी पढ़े :  CCL Recruitment 2023 : 10वीं पास युवाओं के लिए सेंट्रल कोलफील्ड ने निकाली कुल 608 पदों पर नई भर्ती, ऐसे करे फटाफट अप्लाई

3rd Merit List 2022) में उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। यदि अभ्यर्थी पहले चरण (Bihar BSEB

D.El.Ed. 1st Merit List 2022) में निकली प्राथमिकता वाले संस्थान में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं हैं तो उनको 16

November, 2022 तक उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में विकल्प का मौका दिया जाएगा।

आर्थिक तंगी से मेधावी हो जाएंगे नामांकन से बाहर:

आपको बताते चलें की Time पर शुल्क (Fees) जमा नहीं करने पर छात्रों को Exam Form भरने के Time काफी

मानसिक दबाव (Mental Pressure) से गुजरना पड़ता है। (Bihar D.El.Ed. Admission 2022).

शिवम प्रियदर्शी समेत अन्य अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के अपर मुख्य

सचिव एवं शोध एवं प्रशिक्षण के निदेशक को पत्र लिखकर निजी प्रशिक्षण संस्थान में Fees निर्धारण की मांग की है।

उन्होंने बताया कि Fees अधिक होने की स्थिति में वैसे मेधावी विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वे आर्थिक

तंगी की वजह से निजी संस्थान में नामांकन (Bihar BSEB D.El.Ed. Admission 2022) नहीं ले पाएंगे।

उन्होंने निजी संस्थान में D.El.Ed. कोर्स का शुल्क 50 से 80 हजार के बीच में करने की मांग की है।

D.El.Ed. नामांकन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां:

● Online आवेदन की तिथि : 21 से 28 October, 2022

● प्रथम मेरिट लिस्ट : 09 November, 2022

● प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन : 10 November, 2022 से 16 November, 2022

● प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम न होने पर विकल्प भरने के लिए 17 November, 2022 से 18 November, 2022 तक

● दूसरी मेरिट लिस्ट : 23 November, 2022

● दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन : 24 November, 2022 व 25 November, 2022

● तीसरी मेरिट लिस्ट : 28 November, 2022

Download D.El.Ed. Admission Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.