BSEB 12th Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के इंटर परीक्षा 2023 के चौथे दिन
राज्यभर से 58 छात्र – छात्रा नकल करते पकड़े गए जबकि 6 छात्र दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए।
नवादा से सबसे अधिक छात्र निष्कासित:
आपको बता दें BSEB के इंटर परीक्षा 2023 के चौथे दिन पटना से तीन छात्र निष्कासित (Expelled) किए गए हैं।
_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
Whatsapp Group | Join |
Facebook Important | Follow || Join |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click on Star |
अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook
नालंदा से दो, भोजपुर से तीन, कैमूर से 1, नवादा से 12, औरंगाबाद से दो, अरवल से 4, सीतामढ़ी से 5, वैशाली से
7, पश्चिम चम्पारण से एक, सारण से दो, गोपालगंज से एक, मधुबनी से दो, समस्तीपुर से 5, सहरसा से 5,
इसके अलावा भागलपुर से तीन छात्र- छात्राओं को निष्कासित (Expelled) किया गया।
शनिवार को इन विषयों की हुई परीक्षा:
आपको बता दें शनिवार को प्रथम पाली (First Sitting) में अंग्रेजी और दूसरी पाली (Second Sitting) में
इतिहास (History) की परीक्षा तथा इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर-1 की परीक्षा आयोजित हुई।
आज नहीं, कल होगी परीक्षा:
बताते चलें आज यानि रविवार को कोई परीक्षा (BSEB 12th Exam 2023) आयोजित नहीं होगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के द्वारा सोमवार को प्रथम पाली में Biology की परीक्षा
होगी। वहीं दूसरी पाली में Political Science एवं Business Studies की परीक्षा आयोजित की जाएगी।