Bihar BSEB D.El.Ed. Admission 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा दो वर्षीय
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम D.El.Ed. सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए में Online Counciling प्रक्रिया की अंतिम तिथि
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
बढ़ाकर 10 November, 2022 कर दी गई है। बता दें की पहले अंतिम तिथि 02 November, 2022 तक थी।
(ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें)
14 नवंबर को जारी होगी प्रथम मेरिट लिस्ट:
आपको बता दें की Online Apply करने के बाद अभ्यर्थियों को उनके ScoreCard की रैंक, उनके
आरक्षण कोटि तथा उनके द्वारा दिए गए संस्थान के विकल्प के आधार पर D.El.Ed. कोर्स में संबंधित संस्थान
में नामांकन के लिए 14 November, 2022 को पहली चयन सूची (Bihar BSEB D.El.Ed. 1st Merit List)
जारी की जाएगी। वहीं, 15 से 19 नवंबर के बीच चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थान में नामांकन ले लेना होगा।
इन बिंदुओं पर अभ्यर्थियों का होना है नामांकन:
बताते चलें की इस बार विभिन्न बिंदुओं पर आधार पर D.El.Ed. में नामांकन होना है। इसमें अभ्यर्थियों के प्रवेश
परीक्षा (Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Exam 2022) की रैंक, डीएलएड कोर्स संचालित कॉलेजों में
स्वीकृत सीटों की संख्या, अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन (Online Application Form) में भरे गए
विकल्प और आरक्षण संबंधी (Options and Reservations) सरकार का प्रावधान शामिल है।
इस तरह लगेगा आवेदन शुल्क:
बता दें की नामांकन के लिए General, CWC, EBC, BC को आवेदन शुल्क ₹500 शुल्क लगेगा। ST और
दिव्यांग को ₹300 आवेदन शुल्क लगेगा। 1st, 2nd और 3rd मेरिट लिस्ट के एडमिशन के बाद कुल अभ्यर्थियों की
संख्या के अनुसार 200 रुपये प्रति अभ्यर्थी की दर से राशि प्रशिक्षण संस्थानों (Training Colleges) को भेजी
जाएगी। कोई भी प्रशिक्षण संस्थान (Training College) अभ्यर्थियों से Application Fees नहीं लेंगे।
पहली सूची से एडमिशन न लेने पर नहीं मिलेगा मौका:
बताते चलें की सूची (Bihar BSEB D.El.Ed. 1st Merit List 2022) में चयनित सभी अभ्यर्थी संबंधित कॉलेज में
नामांकन कराएंगे। BSEB ने निर्देश दिया है कि 19 November, 2022 तक अभ्यर्थी चयनित संस्थान में
एडमिशन अवश्य करा लें। एडमिशन नहीं कराने पर दूसरी और तीसरी चयन सूची (Bihar BSEB D.El.Ed. 2nd &
3rd Merit List 2022) में उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। यदि अभ्यर्थी पहले चरण (Bihar BSEB
D.El.Ed. 1st Merit List 2022) में निकली प्राथमिकता वाले संस्थान में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं हैं तो उनको 19
November, 2022 तक उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में विकल्प का मौका दिया जाएगा।
Bihar D.El.Ed. Counciling Apply : Click Here