Friday, March 29, 2024
HomeBiharइंटर परीक्षा के एक विषय में पास कराने के लिए मांगे जा...

इंटर परीक्षा के एक विषय में पास कराने के लिए मांगे जा रहे 2 हजार रुपये, यहां पढ़ें पूरी कहानी

PATNA: बिहार में चल रही ‘BSEB 12Th Exam- 2021’ में मुन्ना भाइयों का रेट Gaya जिले में सबसे टाइट है। यहां एक विषय में पास कराने के लिए 2,000/- रुपये चल रहा है।

भागलपुर में 300 रुपये तक रेट:

Bhagalpur में एक विषय में पास कराने के लिए 300/- रुपए तक का रेट है, लेकिन अब तक जितने खुलासे हुए हैं, उनमें Gaya जिले का रेट सबसे अधिक है।

2000 रुपये प्रति विषय के हिसाब से लिया था ठेका:

आपको बता दें कि Brij Bhushan Inter College Kharkura में सोमवार को ‘Business Studies’ के विषय में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया,

जो 2,000/- रुपये प्रति विषय के हिसाब से ठेका ले रखा था।

जब वह परीक्षा देने पहुंचा तो शिक्षक को उसके हावभाव से कुछ संदेह हुआ। इसके बाद उस पर नजर रखी जाने लगी।

‘Photo’ और ‘Signature’ मिलान में भी पूरी तरह से पकड़ में नहीं आया। इस दौरान परीक्षार्थी को भी संदेह हो गया, जिसके बाद वह डर गया।

पूछताछ के दौरान पोल खुल गई। पकड़े गए छात्र ने बताया कि उसने 2,000/- रुपये में ठेका लिया था ।

नहीं टूट रही मुन्ना भाइयों की चेन:

BSEB की ओर से चल रही ‘BSEB 12Th Exam- 2021’ में नकली परीक्षार्थियों की चेन नहीं टूट रही है।

सख्ती के बाद भी वह इंटर पास (Inter Pass) कराने का ठेका ले रहे हैं। हालांकि रेट (Rate) के मामले में Gaya का हिसाब सबसे ऊपर है।

Supaul में 2 नकली परीक्षार्थी पकड़े गए हैं, जो असली परीथार्थियों (Real Candidates) से ठेका ले लिए थे।

वहीं Madhepura, Gaya और Jehanabad में भी इस खेल का खुलासा हुआ है।

सोमवार को कुल 4 ठेके वाले नकली परीक्षार्थी (Fake Candidate) पकड़े गए हैं, जबकि नकलचियों में 16 ही हाथ आए हैं।

ऐसे हो रहा है नकली परीक्षार्थी का खेल:

बिहार में ‘BSEB 12Th Exam- 2021’ में नकली परीक्षार्थी पकड़ में आने के बाद जो खुलासा कर रहे हैं, वह चौंकाने वाला है।

नकली परीक्षार्थियों ने असली परीक्षार्थियों (Real Candidates) को पास कराने के लिए ठेका ले लिया और वह खुद ‘Examination Centre’ पर गए। इसमें ऐसे छात्र पकड़े गए हैं, जो पढ़ाई में ठीक-ठाक हैं।

ऐसे लोगों का पूरा कैरियर तो खराब हो ही रहा है, साथ ही जो असली परीक्षार्थी (Real Candidate) हैं, उनका भी कैरियर दांव पर लग रहा है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.