Bihar Board 12th Result 2023 Updates : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सात प्लस 2 स्कूल-कॉलेज से इंटर
के परीक्षार्थियों की Practical की कॉपियां मंगाई गई हैं। मंगलवार देर शाम मूल्यांकन और Practical केन्द्रों पर
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
पहुंचे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के कर्मी इन कॉपियों को अपने साथ ले गए। बता दें की इनमें
Science के विभिन्न विषयों और Entrepreneurship की प्रैक्टिकल (Practical) की कॉपियां शामिल हैं।
इंटर टॉपर परीक्षार्थियों की भी मंगाई गई कॉपियां:
बताते चलें की मुजफ्फरपुर जिले से मंगाई जाने वाली कॉपियों की सूची देर शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
यानि BSEB की ओर से भेजी गई। यही नहीं, विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रों से मुजफ्फरपुर जिले के इंटर टॉपर
परीक्षार्थियों की कॉपियों के साथ Practical की कॉपियां भी मंगाई गई हैं। बिहार बोर्ड यानि BSEB की ओर से
केन्द्रों को अन्य जिलों के विद्यार्थियों की कॉपियों को भी BarCode के अनुसार भेजने को कहा गया है।
इन परीक्षा केन्द्रों से बोर्ड ने मंगाई कॉपियां:
आपको बता दें मुजफ्फरपुर जिले से L.S. कॉलेज से Biology, Physics, Chemistry की प्रैक्टकल कॉपियां
मंगाई गई हैं। वहीं, रामेश्वर कॉलेज, मुजफ्फरपुर से Entrepreneurship की कॉपियां मंगाई गई हैं।
RDS कॉलेज से भी Entrepreneurship की प्रैक्टिकल की कॉपियां बोर्ड ने मंगाई हैं। हाईस्कूल मुरौल से Biology,
Physics, Chemistry की कॉपियां, पुरुषोत्तमपुर हाईस्कूल से इंटरप्रेन्योरशीप, मुशहरी जमालाबाद प्लस 2
स्कूल से Physics, Chemistry, बैद्यनाथपुर प्लस 2 स्कूल से Physics और Chemistry की प्रैक्टिकल
कॉपियां बिहार बोर्ड यानि BSEB के कर्मी ले गए। इसके साथ ही पांच मूल्यांकन केन्द्र से 80 कॉपियां कर्मी ले गए
हैं। सभी मूल्यांकन केन्द्र से 8-20 के बीच कॉपियां गई हैं। (Bihar Board 12th Result 2023 Updates).
जल्द शुरू होगा टॉपरों का इंटरव्यू:
बताते चलें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के अधिकारियों के अनुसार Science और Commerce
टॉपर जिसमें Practical होता है, उनकी कॉपियां गई हैं। अभी किन विद्यार्थियों को Interview में जाना है, इसकी
सूची नहीं भेजी गई है। इंटर की परीक्षा 01 February, 2023 से हुई थी। कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है।
अधिकारियों अनुसार March, 2023 के अंतिम सप्ताह में इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की संभावना है।