पटना: BSEB की ओर से ‘इंटर प्रायोगिक परीक्षा- 2021’ 9 जनवरी यानि आज से शुरू होने जा रही है और यह परीक्षाएं 18 जनवरी तक चलेंगी।
इस बात की जानकारी BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी।
बनाया गया कंट्रोल रूम:
उन्होंने बताया की इंटर प्रायोगिक परीक्षा 2021 के लिए बेहतर तरीके से आयोजन व निगरानी के लिए कंट्रोल रूम(Control Room) बनाया है।
ये कंट्रोल रूम(Control Room) इंटर प्रायोगिक परीक्षाओं के दौरान सुबह 9:00 AM बजे से शाम 6:00 PM बजे तक कार्यरत रहेगा।
इंटर प्रायोगिक परीक्षा में किसी भी तरह की समस्या आने पर 0612-2230009 पर कॉल की जा सकती है।
इतने बनें परीक्षा केंद्र:
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक प्रोयोगिक परीक्षा 2021 के लिए राज्य भर में कुल 3,123 प्रैक्टिकल केंद्र बनाये गए हैं।
उन्होंने बताया कि BSEB की ओर से इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2021 के लिए विद्यार्थियों का अलग से “Admit Card” जारी किया जा चुका है।
निर्देश जारी:
BSEB की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि केन्द्राधीक्षक अपनी सुविधानुसार दिनांक 9 जनवरी से 18 जनवरी के बीच किसी भी तिथि पर किसी भी विषय की इंटर प्रायोगिक परीक्षा (Inter experimental examination) करा सकते हैं,
ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
दिव्यांग परीक्षार्थियों को राइटर रखने की सुविधा:
BSEB की ओर से दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखक (राइटर) रखने की सुविधा होगी।
उन्हें 20 मिनट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय (Additional Time) भी दिया जाएगा।
यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके बैठने की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर (Ground Floor) पर ही की जाए।
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थान COVID-19 से बचाव संबंधी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करेंगे।
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |