Friday, March 24, 2023

Bihar Board Result 2023 : 24 फरवरी से इंटर और 1 मार्च से मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की होगी जांच, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट…?

BSEB 10th, 12th Result 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने अगले महीने यानि March,

2023 में मैट्रिक- इंटर परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी करने की दिशा में एक्शन शुरू कर दिया है।

_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

Whatsapp GroupJoin
Facebook ImportantFollow || Join
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick on Star

अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook

मुजफ्फरपुर जिले बनाएं गए इतने मूल्यांकन केंद्र:

बिहार बोर्ड यानि BSEB की ओर से मुजफ्फरपुर जिलेमें 5 केंद्रों पर इंटर और 6 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा की

कॉपियों की जांच होगी। आपको बता दें इसके लिए BSEB की ओर से मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 3 Result : स्नातक पार्ट- 3 परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू, जाने कब जारी होगा रिजल्ट?

24 फरवरी से शुरू होगी कॉपियों की जांच:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 की कॉपियों की जांच को लेकर निर्देश

जारी किया है। बता दें आगामी 24 February, 2023 से 05 March, 2023 तक इंटर परीक्षा 2023 की कॉपियों

की जांच होनी है। वहीं मैट्रिक परीक्षा 2023 की कॉपियों की जांच 01 March, 2023 से शुरू होगी।

वहीं बिहार बोर्ड यानि BSEB के अध्यक्ष व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इसे लेकर निर्देश दिया है।

दो पाली में होगी परीक्षा की कॉपियों की जांच:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 की कॉपियों की जांच दो

पालियों में कराई जाएगी। सुबह 08:00 AM से दोपहर 02:00 PM बजे तक और दोपहर 03:00 PM से रात

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Special Exam : 27 मार्च से शुरू होगी स्नातक पार्ट- 1 की विशेष परीक्षा, 20 हजार स्टूडेंट्स होंगे शामिल, यहां देखें पूरा शेड्यूल

09:00 PM बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। बताते चलें की सुबह 07:30 PM बजे तक केंद्र पर

परीक्षक, एमपीपी, शिक्षाकर्मी को प्रवेश की अनुमति यानि Permission मिलेगी।

कॉपी जांच में लगाए जाएंगे 12 सौ से अधिक परीक्षक:

बताते चलें प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर 100 से ढाई सौ के बीच परीक्षाकों की प्रतिनियुक्ति मूल्यांकन कार्य के लिए

होगी। जिले में इंटर परीक्षा 2023 की कॉपियों की जांच के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में यहां कॉपी जांच के

लिए 12 सौ से अधिक परीक्षक लगाए जाएंगे। वहीं मैट्रिक की कॉपी जांच में यह संख्या 15 सौ रहेगी।

पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का आदेश:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों की संख्या व नाम की सूची भेजी है।

केन्द्र पर दंडाधिकारी व पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है। केंद्र पर परीक्षकों व कर्मियों को

यह भी पढ़े :  Business Idea : गर्मी के मौसम में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 30 हजार + कमाई, जाने कैसे करें स्टार्ट

फोन नहीं रखना है। केवल केंद्र निदेशक व स्टैटिक दंडाधिकारी Smartphone का उपयोग कर सकेंगे।

सभी मूल्यांकन केंद्र पर लगेंगे CCTV कैमरे:

बता दें DM और DEO सभी मूल्यांकन केंद्र पर लगे CCTV कैमरे के प्रसारण का अधिकार अपने पास रखेंगे।

इसके लिए एक Control Room बनाया जाएगा। जिले के सभी मूल्यांकन केंद्र का नियंत्रण यही से होगा।

इन केद्रों पर होगी मैट्रिकइंटर की कॉपियों की जांच:

आपको बताते चलें कि इंटर परीक्षा 2023 की कॉपियों की जांच के लिए जिला स्कूल, चैपमैन, मारवाड़ी स्कूल, बीवी

कॉलेजिएट और RDS कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। वहीं, मैट्रिक परीक्षा 2023 की कॉपियों की जांच

के लिए मुखर्जी सेमिनरी, आबेदा हाईस्कूल, प्रभात तारा हाईस्कूल, राधा कृष्ण केडिया हाईस्कूल, राधा देवी

हाईस्कूल, तिरहुत एकेडमी में बिहार बोर्ड यानि BSEB की ओर से मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.