मुजफ्फरपुर: BSEB द्वारा बीते चार दिनों से ‘BSEB 12th Exam- 2021’ की परीक्षा राज्य के सभी जिलों में आयोजित की जा रही है।
वहींं कल यानि 4 फरवरी को ‘MUZAFFARPUR’ जिले के एक ‘Examination Centre’ पर परीक्षा शुरू होने से पहले ‘English’ का प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना आई,
जिसके बाद प्रशासनिक हलकों में हंगामा मच गया. हालांकि बाद में यह ‘English’ का प्रश्नपत्र फर्जी निकला।
BSEB की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ‘BSEB 12th Exam- 2021’ की परीक्षा में गुरुवार को ‘First Sitting’ में ‘English’ का फर्जी प्रश्नपत्र वायरल हो गया।
सुबह 8:00 AM बजे ही ‘Examination Centre’ पर कई छात्रों के मोबाइल पर ‘English’ के प्रश्न आये. छात्र मोबाइल पर प्रश्नपत्र देखते नजर आये।
हालांकि, परीक्षा के बाद जब प्रश्नपत्र को मिलाया गया तो सभी प्रश्न गलत साबित हुए।
कल यानि 4 फरवरी को ‘BSEB 12th Exam- 2021’ की परीक्षा में ‘First Sitting’ में I.SC. व I.COM. के छात्रों की ‘English’ की परीक्षा थी।
नकल पर सख्त कार्रवाई:
बताते चलें कि BSEB की ओर से परीक्षा के संचालन के लिए सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी(DEO), व केंद्राधीक्षकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं।
COVID-19 को देखते हुए BSEB ने इस बार कई नई गाइडलाइंस (Guidelines) जारी की है।
गाइडलाइंस (Guidelines) के मुताबिक अगर छात्र इस बार कदाचार करते हुए पकड़े गये तो उसे 2,000/- रुपये का जुर्माना भरना हो या 6 माह जेल की सजा होगी. अथवा दोनों सजा एक साथ भी हो सकती है।