पटना: BSEB की ओर से आयोजित होने वाली “BSEB 12Th Exam- 2021” की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
परीक्षा की तैयारी युद्ध स्तर पर:
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि राज्य में 1 फरवरी से “BSEB 12Th Exam- 2021” शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया ने इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।
28 जनवरी से वीक्षकों को करना होगा योगदान:
BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि सभी वीक्षकों को 28 जनवरी से “Examination Centres” पर जाकर योगदान देना होगा।
उन्होंने बताया कि वहीं परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं।
प्रवेश पत्र(Admit Card) जारी:
BSEB की ओर से “BSEB 12Th Exam- 2021” के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) भी जारी कर दिया गया है। यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
छात्र अपने कॉलेज में जाकर प्रवेश पत्र(Admit Card) में संस्थान का मुहर लगवा कर ले आएं।
बिना मुहर का प्रवेश पत्र(Admit Card) मान्य नहीं होगा।
प्रवेश पत्र(Admit Card) में त्रुटि हो तो, नहीं हो परेशान:
BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि “BSEB 12Th Exam- 2021” में जिन छात्रों के प्रवेश पत्र (Admit Card) में गड़बड़ी होगी या फोटो नहीं होगा।
उन छात्रों को अपने साथ आधार कार्ड(Aadhar Card) अवश्य लाना होगा।
उन्होंने बताया कि अगर छात्र अपने कॉलेज से प्रवेश पत्र(Admit Card) को सही कराया तो वो मान्य नहीं होगा।
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल लेकर न जाएं:
BSEB ने अध्यक्ष ने बताया कि “Examination Centre” पर छात्र “Mobile” लेकर नहीं जा सकते हैं।
अगर कोई छात्र “Examination Hall” में “Mobile” लेकर पकड़े गए तो उन्हें परीक्षा से निस्कासित कर दिया जाएगा।
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |