BSEB 12th Result 2021: BSEB की ओर से “BSEB 12Th Exam- 2021” की कापियों की जांच करीब-करीब पूरा हो चुका है।
ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि “BSEB 12Th Exam- 2021” के रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिए जायेंगे।
पिछले वर्ष सभी राज्य के बोर्डों से पहले जारी हुआ था रिजल्ट:
आपको बता दें कि BSEB ने गत वर्ष COVID-19 के संक्रमण के बावजूद “BSEB 12Th Exam- 2020” के रिजल्ट देश के सभी राज्य बोर्डों के पहले जारी कर दिया था।
इस बार भी उम्मीद है कि वह जल्द ही “BSEB 12Th Exam- 2021” का रिजल्ट जारी कर देगा।
सबसे पहले यह नतीजे जारी करने की तैयारी में BSEB:
विदित है कि BSEB ने इस साल भी सभी राज्यों के बोर्ड में सबसे पहले “BSEB 12Th Exam- 2021” का आयोजन किया और सबसे पहले यह नतीजे जारी करने की तैयारी में भी है।
उम्मीद की जा रही है कि “BSEB 12Th Exam- 2021” का रिजल्ट होली के पहले जारी कर दिया जाए।
5 मार्च से शुरू किया गया था कॉपियों की जांच:
उल्लेखनीय है कि “BSEB 12Th Exam- 2021” की कापियों की जांच 5 मार्च 2021 से शुरू किया गया था।
इसे 15 मार्च 2021 तक समाप्त होना था, परन्तु बीच में दो दिन के लिए यह कॉपियों की जांच रोक दिया गया था।
जिससे कई मूल्यांकन केंद्रों पर “BSEB 12Th Exam- 2021” की कापियों की जांच में दो दिन का अतिरिक्त समय लगा।
फिलहाल कुछ मूल्यांकन केन्द्रों पर “English” और “Hindi” विषयों के कॉपियों की जांच पूरा नहीं हुआ है।
उम्मीद है कि 19-20 मार्च तक कॉपियों की जांच समाप्त हो जाए।
BSEB के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार:
इसके बावजूद BSEB के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक़, यदि सबकुछ ठीक रहा तो “BSEB 12Th Exam- 2021” का रिजल्ट होली से पहले जारी कर दिया जाएगा।
यदि थोड़ी बहुत देरी भी हुई तो “BSEB 12Th Exam- 2021” का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में अवश्य घोषित किया सकता है।
ताजा अपडेट पाने के लिए यहां करें विजिट:
आपको बता दें कि BSEB की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी होने की आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।
ताजा अपडेट्स के लिए छात्र nearnews.in पर विजिट करते रहें। अथवा नीचे क्लिक कर टेलीग्राम चैनल/ फेसबुक ग्रुप को जॉइन कर लें।
Bihar Board + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें