BSEB 12Th Result 2021: BSEB की ओर से “BSEB 12Th Exam- 2021” की कॉपियों की जांच 19 मार्च को समाप्त हो गया।
इसी के साथ ही अब छात्रों के बीच “BSEB 12Th Exam- 2021” रिजल्ट को जारी किए जाने का इंतजार और बढ़ गया।
आपको बता दें कि “BSEB 12Th Exam- 2021” की कॉपियों की जांच पहले 15 मार्च को पूरा होना था, लेकिन इसे बढ़ाकर 17 मार्च 2021 कर दिया गया था।
इसके बाद भी जब “BSEB 12Th Exam- 2021” की कॉपियों की जांच रह गया तो जांच की डेडलाइन 19 मार्च के लिए बढ़ा दी गई थी।
उम्मीद है कि “BSEB 10Th Exam- 2021” की कॉपियों की जांच होते ही या पहले भी “BSEB 12Th Exam- 2021” का रिजल्ट घोषित कर देगा।
हालांकि इस संबंध में अभी BSEB की ओर ऑफिशियल तिथि का ऐलान नहीं किया गया।
BSEB बनाएगा रिकॉर्ड:
देश के सभी राज्यों में सबसे पहले 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देने के लिए BSEB को जाना जाता है।
इस बार तो स्थिति ये है कि CBSR, ICSE सहित कई राज्यों के बोर्ड एग्जाम शुरू भी नहीं होंगे और BSEB का रिजल्ट आ जाएगा।
बता दें कि CBSE सहित कई राज्यों की वार्षीक परीक्षा मई में हैं।
रिकॉर्ड 40 दिनों में रिजल्ट की घोषणा:
आपको बता दें कि बीते साल (2020) में “BSEB 12Th Exam- 2021” की परीक्षा 13 फरवरी को खत्म हो गई थी और रिजल्ट 24 मार्च को जारी कर दिया गया था।
COVID-19 संकट के बाद भी रिकॉर्ड 40 दिनों में रिजल्ट की घोषणा हुई थी. इस बार BSEB उससे कम समय में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है।
रिजल्ट संबंधित जानकारी ट्विटर हैंडल:
BSEB द्वारा रिजल्ट संबंधित जानकारी आधिकारिक ट्विटर हैंडल @officialbseb पर भी दी जाएगी।
कब आयेगा इंटर- मैट्रिक का रिजल्ट?
“BSEB 12Th Exam- 2021” की कॉपियों की जांच हो गयी है और “BSEB 10Th Exam- 2021” की कॉपियों की जांच 24-25 मार्च तक हो जाएगी।
ऐसे में संभावना है कि “BSEB 12Th Exam- 2021” का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा।
सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार होली से पहले “BSEB 12Th Exam- 2021” का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।
वहीं “BSEB 10Th Exam- 2021” का रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है।
इस वर्ष इंटर-मैट्रिक में इतने परीक्षार्थी:
BSEB की ओर से “BSEB 12Th Exam- 2021” की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. इसमें 13.84 लाख छात्र-छात्रों ने हिस्सा लिया था।
- बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से चेक करें परिणाम
- LDC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैंकेसी, 12वीं पास करें आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
- SSC ने बताया, इस तारीख को जारी होगा जीडी कॉनसटेबल भर्ती का नोटिफिकेशन
वहीं, “BSEB 10Th Exam- 2021” की कॉपियों की जांच 12 मार्च से जारी है. इस वर्ष “BSEB 10Th Exam- 2021” में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए।
Bihar Board + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें