पटना: BSEB की ओर से 1 फरवरी से 13 फरवरी तक होने वाली Intermediate Exam- 2021 एवं 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होने वाली Matric Exam- 2021 को लेकर बोर्ड की तैयारी जोरों पर है।
जूता-मोजा पहनकर आने पर नहीं मिलेगी इंट्री:
Intermediate Exam- 2021 एवं Matric Exam- 2021 में छात्रों को जूता-मोजा पहनकर आने पर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
एक बेंच पर दो परीक्षार्थी को बैठने की मिलेगी अनुमति:
Intermediate Exam- 2021 एवं Matric Exam- 2021 में एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को ही बैठने की अनुमति मिलेगी।
10 मिनट पहले तक ही मिलेगी प्रवेश की अनुमति:
Intermediate Exam- 2021 एवं Matric Exam- 2021 में परीक्षाथियों को पहली पाली में परीक्षा शुरू होने के समय 9:30 बजे से 10 मिनट पहले यानी 9:20 बजे तक तथा दूसरी पाली में परीक्षा शुरू होने के समय 1:45 बजे से 10 मिनट पहले यानी 1:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
उत्तरपुस्तिका में कई डाटा पहले से रहेंगे अंकित:
Intermediate Exam- 2021 एवं Matric Exam- 2021 में सैद्धांतिक परीक्षा(Theoretical Exam) की उत्तरपुस्तिका में कई डाटा पहले से अंकित रहेंगे।
उत्तरपुस्तिका में परीक्षार्थियों को इन बातों को होगा लिखना:
Intermediate Exam- 2021 एवं Matric Exam- 2021 में सैद्धांतिक परीक्षा(Theoretical Exam) की उत्तरपुस्तिका में परीक्षार्थियों को उत्तर देने का माध्यम, प्रश्न पत्र सेट कोड, परीक्षार्थी का नाम, विषय व हस्ताक्षर करना होगा।
एक परीक्षार्थी पर रहेंगे 25 वीक्षक:
Intermediate Exam- 2021 एवं Matric Exam- 2021 में प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक रहेंगे, जबकि एक रूम में कम से कम दो वीक्षक रहेंगे।
प्रवेश पत्र(Admit Card) गुम हो जाए तो नो टेंशन:
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि Intermediate Exam- 2021 एवं Matric Exam- 2021 में उत्तरपुस्तिका में परीक्षार्थियों का फोटो भी दिया रहेगा।
इस दौरान यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र(Admit Card) गुम हो जाता है या घर पर छूट जाता है तो,
ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रौलशीट(Roll Sheet) से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी।
BSEB से संबंधित यह न्यूज़ बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप Nearnews.in पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं।
ज्यादा बेहतर Experience के लिए आप इस न्यूज़ को Refresh करते रहें, ताकि सभी Update आपको तुरंत मिल सकें।
आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए BSEB से संबंधित हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Nearnews.in पर….
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |