MUZAFFARPUR: आज से शुरू हो रही “BSEB 12Th Exam- 2021” की कॉपी जांच में 80% से कम जांची तो पारिश्रमिक कटौती के साथ अनुशासनिक कार्रवाई भी होगी।
यही नहीं, दैनिक ठहराव और सवारी भत्ता का भी इन परीक्षकों को “Payment” भी नहीं होगा।
बता दें कि हर दिन किस परीक्षक ने कितनी कॉपी जांची, इस पर BSEB की इस बार “Online” नजर रहेगी।
आज शुरू हो रही कॉपी जांच, कई बदलाव किये गये:
आज से शुरू हो रही “BSEB 12Th Exam- 2021” की कॉपी जांच को लेकर ये बदलाव किये गये हैं।
पारदर्शिता और समय पर कॉपी जांच को लेकर कई प्रक्रियाएं बदली गई हैं।
BSEB के पास रहेगी हर दिन कॉपी जांच की रिपोर्ट:
सभी मूल्यांकन केन्द्र पर हर दिन किस परीक्षक ने कितनी कॉपी जांची, इसकी रिपोर्ट BSEB के पास रहेगी।
इसके लिए एक ग्रुप बनाया गया है जिस पर “Online” परीक्षकों की संख्या और जांची गई कॉपीयों की संख्या रहेगी।
BSEB ने दिया यह निर्देश:
BSEB ने निर्देश दिया है कि अंकों के हिसाब से जिस कॉपी जांच के लिए जितनी न्यूनतम संख्या रखी गई है,
उसके 80% से कम संख्या में जांच करने न केवल किसी भी तरह के पारिश्रमिक से वंचित रहेंगे बल्कि कार्रवाई भी होगी।
इसके साथ ही इस बार कॉपी और “Mark’s File”, “Award Sheet” पर अलग-अलग अंक न हे, इसे लेकर कई स्तर पर निगरानी की जा रही है।
पिछले साल(Previous Year) इस तरह के कई मामले, स्क्रूटनी (Scrutiny) में खुले थे।
2 स्तर पर होगी चढ़े प्राप्तांक की जांच:
मूल्यांकन केन्द्र निदेशक मदन चौधरी व, सुनील कुमार ने बताया कि इसे लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश मिला है।
कॉपी पर चढ़ाए प्राप्तांक, “Marks File” तथा “Award Sheet” पर चढ़ाए गए प्राप्तांक एक है या नहीं, इसका मिलान दो स्तर पर किया जाएगा।
इसके बाद ही “Award Sheet” और “Marks File” पर प्रधान परीक्षक और सह परीक्षक अपना हस्ताक्षर करेंगे।
दो तरह की कॉपी की जांचने की न्यूनतम संख्या:
25 अंक वाली कॉपी: | 75 कॉपी प्रतिदिन होगी जांच |
50 अंक वाले में: | 55 कॉपी प्रतिदिन होगी जांच |
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar Board + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें