मुजफ्फरपुर: BSEB की ओर से 1 फरवरी से शुरू हो रही “BSEB 12Th Exam- 2021 की परीक्षा के लिए तैयारी अंतिम चरण में है।
3 हजार वीक्षकों की नियुक्ति:
जिला शिक्षा पदाधिकारी(DEO) अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि “BSEB 12Th Exam- 2021” के लिए 3 हजार वीक्षकों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने बताया कि सभी वीक्षकों “Examination Centres” पर 28 जनवरी तक योगदान देने को कहा गया है।
उपस्कर तथा परीक्षा से जुड़ी सामग्री उपलब्ध:
जिला शिक्षा पदाधिकारी(DEO) अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि सभी “Examination Centres” पर उपस्करों की आपूर्ति करा दी गई है। साथ ही परीक्षा से जुड़ी सामग्री भी केंद्राधीक्षकोंं को उपलब्ध करा दी गई है।
योगदान नहीं करने वाले वीक्षकों पर विभाग लेगा कड़ा निर्णय:
जिला शिक्षा पदाधिकारी(DEO) अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि जो शिक्षक तय समय तक “Examination Centres” पर योगदान नहीं करेंगे उनके खिलाफ विभाग कड़ा निर्णय लेगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर शिक्षकों को कार्रवाई की जाएगी।
62 केंद्रों पर हो रहा परीक्षा का संचालन :
जिला शिक्षा पदाधिकारी(DEO) अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि इसबार “MUZAFFARPUR” जिले में “BSEB 12Th Exam- 2021” 62 केंद्रों पर परीक्षा का संचालन हो रहा है।
इसमें छात्राएं 40 “Examination Centres” पर परीक्षा देंगी। जबकि, छात्रों के लिए 22 केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर करीब 55 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
आपको बता दें कि इस बार पिछले वर्ष से करीब 10 हजार अधिक परीक्षार्थी “BSEB 12Th Exam- 2021” में शामिल होंगे। इसके लिए केंद्रों की संख्या में भी वृद्धि की गई है।
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |