पटना: BSEB की ओर से “BSEB 12Th Exam- 2021” की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होने वाली हैं।
BSEB की ओर से आयोजित “BSEB 12Th Exam- 2021” की सैद्धांतिक परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी।
बता दें कि “BSEB 12Th Exam- 2021” खत्म होते ही “BSEB 10Th Exam- 2021” भी 17 फरवरी शुरू होनी है, जो 24 फरवरी तक चलेगी।
COVID-19 से बचाव के लिए गाइडलाइन का होगा पालन:
“BSEB 12Th Exam- 2021” में COVID-19 से बचाव के लिए निर्धारित गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा।
दो पालियों में होगी इंटर की परीक्षा:
BSEB की ओर से “BSEB 12Th Exam- 2021” एक से 13 फरवरी तक रोजाना दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
प्रथम पाली सुबह 9:30 AM से दोपहर 12:45 PM बजे तक होगी,
जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:45 PM बजे से शाम 5:00 PM बजे तक आयोजित की जाएगी।
इसमें 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र समझने के लिए मिलेंगे। तीन घंटे में प्रश्न पत्र को हल करना होगा।
बता दें की “BSEB 12Th Exam- 2021” की प्रायोगिक परीक्षा पहले ही ली जा चुकी है।
परीक्षार्थी, वीक्षक, केंद्राधीक्षक और सुरक्षा कर्मियों को मास्क लगाना अनिवार्य:
BSEB की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक “BSEB 12Th Exam- 2021” में शामिल हाेने वाले सभी परीक्षार्थी, वीक्षक, केंद्राधीक्षक और सुरक्षा कर्मियों को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मिलेगा प्रवेश;
“BSEB 12Th Exam- 2021” में शामिल होने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी को “Examination Centre” में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
अगर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान यदि किसी परीक्षार्थी के शरीर का तापमान 99.04 डिग्री से अधिक मिला तो,
संबंधित परीक्षार्थी को बाकी परीक्षार्थियों से अलग व्यवस्था कर बैठाया जाएगा।
BSEB की ओर से ऐसे परीक्षार्थियों के लिए हर “Examination Centre” पर एक कमरा सुरक्षित रखने को कहा गया है।
इन चीजों का रखें ध्यान:
- सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर सेनेटाइजर के साथ “Examination Centre” में प्रवेश करेंगे।
- परीक्षार्थी के शरीर का तापमान “Examination Centre” पर जांचा जाएगा।
- परीक्षार्थी कहीं भी धूकने और दंगी फैलाने से बचें।
- परीक्षार्थी खांसने और झींकने वक्त मुंह पर रुमाल रखें। इससे आप अपने सहमकर्मी को COVID-19 से बचा पाएंगे।
- दिव्यांग परीक्षार्थी के साथ आने वाले राइटर भी मास्क लगाकर आएंगे।
- परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका, OMR शीट और प्रश्न पत्र छूने से पहले हाथ को सेनेटाइज करें।
- परीक्षा हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतर दो परीक्षार्थी बैठेंगे।
- एक बेंच से दूसरे बेंच के बीच 2 से 3 फीट की दूरी रखी जाएगी।
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |