Thursday, March 28, 2024
HomeBiharइंटर परीक्षा 2021 के लिए "Dummy Admit Card" जारी, यहां से करें...

इंटर परीक्षा 2021 के लिए “Dummy Admit Card” जारी, यहां से करें डाउनलोड

पटना: BSEB ने इंटर परीक्षा 2021 के लिए “Dummy Admit Card” वेबसाइट पर जारी कर दी हैं।

आपको बता दे की BSEB ने उन स्टूडेंट्स के लिए “Dummy Admit Card” जारी किया है, जो अगले साल यानी 2021 में अपना इंटर परीक्षा देंगे। (लेकिन यह “Dummy Admit Card” फाइनल परीक्षा के लिए मान्य नहीं हैं)

अगर किसी स्टूडेंट्स के “Dummy Admit Card” में किसी भी प्रकार की त्रुटि(छात्र-छात्राओं के नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, फोटो, लिंग व हस्ताक्षर में) हो तो अपने कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क कर 5 नवंबर तक सुधार करवा सकते हैं।

Bihar Board इंटरमीडिएट से संबंधित सभी न्यूज़ चाहिए तो पेज को लाइक करें – Click Here

Dummy Admit Card Download करने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाएं:-

  1. सबसे पहले आप BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके बाद “BSEB 12Th Dummy Admit Card 2020” पर Click करें।
  3. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  4. उसके बाद “School/College Code”, “Faculty”, “Exam Category”, “Student Name”, “Father’s Name” और “Date Of Birth” डालकर “View” बटन पर Click करें।
  5. उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर “Dummy Admit Card” दिखाई देगा।
  6. उसके बाद “Print Out” कर उसे सुरक्षित रख लें।

Dummy Admit Card Download : Click Here

ज्ञात हो की इंटर परीक्षा अगले वर्ष 2021 में 2 से 13 फरवरी तक होगी। वहीं प्रैक्टिकल की परीक्षा 9 से 18 जनवरी तक होगी।

Intermediate 10 Years Question Bank : Available Soon

परीक्षा रोजाना दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी।

दोनों पालियों के पहले 15 मिनट का अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा।

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 9 जनवरी से

इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 से 18 जनवरी के बीच आयोजित होगी।

इंटर के Arts, Commerce, Arts व Vocational Courses के विषयों के विषय पैटर्न में बदलाव किया गया था। इन्हीं बदलावों के आधार पर इंटर वार्षिक परीक्षा होगी।

नेत्रहीन को अतिरिक्त समय

नेत्रहीन और लिखने में असमर्थ परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

ऐसे परीक्षार्थी को समिति की ओर से लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी।

Intermediate Exam Date 2021 Exam Routine (परीक्षा कार्यक्रम)

Date Of ExaminationFirst Sitting
(9:30 AM to 12:45 PM)
Second Sitting
(1:45 PM to 5:00 PM)
02-02-2021 (Tuesday)Physics(I.SC)Political Science( I.A.)
Hindi (Vocational All)
R.B. Hindi (Vocational All) (Only in old Pattern)
03-02-2021 (Wednesday)Mathematics(I.SC & I.A)Geography(I.A)
English( Vocational All)
04-02-2021 (Thursday)Chemistry(I.SC)English(I.A)
05-02-2021 (Friday)English(I.Sc & I.Com)History(I.A)
Elective Subject Trade Paper – 1 (From Sub Code 404 to 430) (Vocational All)
06-02-2021 (Saturday)Biology(I.Sc)Hindi(I.A)
08-02-2021 (Monday)Hindi(I.Sc)
Hindi(I.Com)
Eçonomies(I.A)
Elective Subject Trade Paper 2 (From Sub Code 431 to 457) (Vocational All)
09-02-2021 (Tuesday)Agriculture(I.Sc)
Business Studies(I.Com)
Psychology(I.A)
Entrepreneurship(I.Com)
10-02-2021 (Wednesday)Urdu, Maithili, Sanskrit, Prakrit, Magahi, Bhojpuri, Arabic, Persian, Pali, Bangla(I.Sc, I.Com, I.A)
Philosophy(I.A)
11-02-2021 (Thursday)



nearnews.in
NRB. (Only in old pattern) (I.Sc, I.Com, I.A)

Physics, Chemistry, Biology, Mathematics, Agriculture, Business Study, Accountancy, Entrepreneurship, History, Political Science, Sociology, Economics, Psychology, Home Science, Geography, Music, Philosophy, Yoga & Phy. Education, Urdu, Maithili, Sanskrit, Prakrit, Magahi, Bhojpuri, Arabic, Persian, Pali,
Bangla( Vocational All)
Music(I.A)
Foundation Course(Vocational All)
12-02-2021 (Friday)M.B. Alt Eng, M.B. Urdu, M.B.
Maithili(I.Sc, I.Com & I.A)
(Only in old pattern)
Sociology(I.A)
Elective Subject Trade Paper – 3 (From Sub Code 458 to 484) (Only in old pattern) (Vocational All)
13-02-2021 (Saturday)Computer Science, Multi Media & Web.
Tech.(I.Sc & I.Com)

Yoga & Phy. Edu, Computer Science, Multi Media & Web Tech(I.A)
Home Science(I.A)
Accountancy(I.Com)

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.