पटना: BSEB की ओर से ‘BSEB 12Th Exam- 2021’ के 8वें दिन यानि आज मंगलवार को ‘First Sitting’ में Science, Commerce व Arts
संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य विषय समूह-2(Compulsary Language Subject Group- 2) के अंतर्गत विभिन्न भाषा विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी।
इसके तहत उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्सियन, पाली तथा बांग्ला विषयों की परीक्षा होगी.
जबकि, ‘Second Sitting’ में Arts संकाय के परीक्षार्थियों के लिए ‘Philosophy’ विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी।
वहीं ‘Second Sitting’ में ही Commerce संकाय के परीक्षार्थियों के लिए ‘Economics’ विषय की भी परीक्षा आयोजित की जायेगी।
एंटरप्रेन्योरशिप, कृषि और मनोविज्ञान की परीक्षा संपन्न:
‘BSEB 12Th Exam- 2021’ के परीक्षा 7वें दिन सोमवार को दोनों पालियों में शांतिपूर्ण परीक्षा राज्य के 1473 केंद्रों पर संपन्न हुई।
- गांव में ना बिजली, ना पानी, पढ़ते थे पेड़ के नीचे, आज 9वें सबसे अमीर भारतीय हैं जय!
- न जाने कितनों के लिए प्रेरणा है 62 साल की ये महिला, 1 साल में 1 करोड़ से ज्यादा का दूध बेचा, जानें दिलचस्प बातें
- पढ़ाई के साथ 6 लाख रुपये महीना ऐसे कमा रही हैं श्रद्धा, आप भी अपना सकते हैं ये बिजनेस आइडिया
‘First Sitting’ में Science संकाय के Agriculture विषय व Commerce संकाय के Business Studies की परीक्षा संपन्न हुई।
जबकि ‘Second Sitting’ में Arts संकाय के परीक्षार्थियों के लिए Psychology विषय व Commerce संकाय के Entrepreneurship की परीक्षा संपन्न हुई।
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |