PATNA: बिहार बोर्ड यानी BSEB ने क्लास 12 के लिए “BSEB 12Th Compartmental/Special Exam 2021” की तारीखों की घोषणा कर दी है।
शुक्रवार, 26 मार्च 2021 को दोपहर 3:30 बजे “BSEB 12Th Exam 2021” के परिणाम घोषित करने के बाद
बिहार बोर्ड यानी BSEB ने रात 10:30 बजे “BSEB 12Th Compartmental/ Special Exam 2021” की डीटेल भी जारी कर दी।
29 अप्रैल से 10 मई तक परीक्षा:
बिहार बोर्ड यानी BSEB ने बताया है कि “BSEB 12Th Compartment /Special Exam 2021” का आयोजन 29 अप्रैल 2021 से 10 मई 2021 तक किया जाएगा।
कब-कैसे करें आवेदन:
बिहार बोर्ड यानी BSEB ने “BSEB 12Th Compartment/Special Exam 2021” के लिए आवेदन फॉर्म 05 अप्रैल 2021 से भरे जाएंगे।
जिन स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में शामिल होना है, उनके पास परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 05 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल 2021 तक का समय होगा।
आपको इसके लिए अपने स्कूल/कॉलेज में संपर्क करना होगा।
कब आएगा रिजल्ट:
परीक्षा और आवेदन फॉर्म की तारीखों के साथ-साथ बिहार बोर्ड यानी BSEB ने “BSEB 12Th Compartment/Special Exam 2021” के परिणाम की घोषणा का समय भी बता दिया है।
बिहार बोर्ड यानी BSEB द्वारा जारी सूचना के अनुसार, “BSEB 12Th Compartment/Special Exam 2021” के नतीजे मई 2021 में जारी किए जाएंगे।
कौन दे सकता है कंपार्टमेंट परीक्षा:
एक या दो विषय में असफल(Fail) होने वाले छात्र-छात्राएं इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
“BSEB 12Th Compartment Exam 2021” के जरिए आप इसी साल 12वीं पास कर उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
26 मार्च को जारी हुआ रिजल्ट:
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड यानी BSEB ने 26 मार्च 2021 को इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के नतीजों की घोषणा की है।
बता दें कि यह परीक्षा 01 से 13 फरवरी 2021 तक ली गई थी।
महज 21 दिनों में बोर्ड ने 71 लाख से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लगातार दूसरे वर्ष देश में सबसे पहले बोर्ड परीक्षाफल जारी किया है।
हालांकि इस बार “BSEB 12Th Exam- 2021” का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में कम रहा।
- बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से चेक करें परिणाम
- स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषित, टेबुलेशन की प्रक्रिया शुरू…
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की व्यवस्थागत लापरवाही से 5 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग, छात्र नहीं भर पा रहे बीएड का फॉर्म, पढ़ें पूरी डिटेल
वहीं पिछले साल जहां 80% से ज्यादा स्टूडेंट्स सफल हुए थे, इस बार का कुल पास 78.04% रहा है।
Bihar Board + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें