PATNA: इंटरमीडिएट/मैट्रिक परीक्षा- 2021 संपन्न हो जाने के बाद BSEB विशेष परीक्षा आयोजित करेगी।
इन छात्रों को मिलेगा मौका:
BSEB की ओर से इंटरमीडिएट/मैट्रिक विशेष परीक्षा- 2021 में शामिल होने के लिए उन्हीं छात्रों को मौका दिया जाएगा।
जिन छात्रों का “Registration” हो गया है, और सेंटअप परीक्षा (Sent-up) में भी उत्तीर्ण हैं,
परन्तु स्कूल-कॉलेज के प्राचार्य की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सका हैं।
जिसके कारण वे इंटरमीडिएट/मैट्रिक परीक्षा- 2021 में सम्मिलित होने से वंचित रह गये है।
विशेष परीक्षा अप्रैल/मई में:
BSEB की ओर से इंटरमीडिएट/मैट्रिक विशेष परीक्षा- 2021 अप्रैल/मई में आयोजित होगी।
विशेष परीक्षा का रिजल्ट मई/जून में:
BSEB की ओर से इंटरमीडिएट/मैट्रिक विशेष परीक्षा- 2021 का रिजल्ट मई/जून में जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।
श्रेणी (Division) के साथ जारी होगा रिजल्ट:
BSEB की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट/मैट्रिक विशेष परीक्षा- 2021 का रिजल्ट श्रेणी (Division) के साथ जारी किया जाएगा।
BSEB से संबंधित यह न्यूज़ बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप Nearnews.in पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं।
ज्यादा बेहतर Experience के लिए आप इस न्यूज़ को Refresh करते रहें, ताकि सभी Update आपको तुरंत मिल सकें।
आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए BSEB से संबंधित हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Nearnews.in पर….
Bihar Board + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें