BSEB 10th and 12th Exam 2022 : बिहार में COVID-19 के बढ़ते मामले के कारण BSEB 10th & 12th Exam 2022 को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर बिहार के शिक्षा मंत्री ने विराम लगा दिया है।
निर्धारित समय पर ही होंगी परीक्षाएं:
बिहार के शिक्षा मंत्री Vijay Kumar Choudhary ने बताया कि BSEB 10th & 12th Exam 2022 की परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही होंगी।
इस तारीख से शुरू होनी है इंटर और मैट्रिक की परीक्षा:
बता दें कि BSEB 12th Exam 2022 की परीक्षा 1 February, 2022 से होनी है।
_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic में नामांकन, परीक्षा, रिजल्ट और Scholarship से संबंधित जानकारी जानने के लिए इस टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े रहें.
अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook
वहीं इसके बाद BSEB 10th Exam 2022 की परीक्षा का आयोजन 17 February, 2022 से किया जाना है।
सरकार परीक्षाओं को नहीं करना चाहती स्थगित:
बताते चलें की BSEB 10th & 12th Exam 2022 को लेकर शिक्षा मंत्री ने बताया कि Education Dept. और Govt. Of Bihar हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
वहीं अभी तक की जो स्थिति है उसे देखते हुए सरकार BSEB 10th & 12th Exam 2022 की परीक्षाओं को स्थगित नहीं करना चाहती है।
उन्होंने बताया की BSEB 10th & 12th Exam 2022 स्थगित या रद्द होने के कारण स्टूडेंट्स का भविष्य अनिश्चित हो जाता है. सरकार की मंशा है कि परीक्षाएं समय से हों।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज:
बता दें की राज्य में COVID-19 की रफ्तार तेज हो रही है. अगले 1 हफ्ते में ये किस स्तर पर जाएगा यह कोई नहीं जानता है।
अगर यह अनियंत्रित बढ़ता रहा तो स्वाभाविक रूप सरकार को BSEB 10th & 12th Exam 2022 के संबंध में फिर से विचार करना होगा।
आपको बताते चलें की 1 February, 2022 से बिहार में BSEB 12th Exam 2022 आरंभ हो रही है।