PATNA: बिहार विधालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से आयोजित होने वाली BSEB 12Th Exam- 2021 और BSEB 10Th Exam- 2021 में अगर कोई परीक्षार्थी चिट, पुस्तक या गाइड से लिखते हुए पकड़ा जाता है तो,
उसे परीक्षा से निष्कासित(Expelled) कर दिया जाएगा, फिर वह आगे की किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा।
इसकी सूचना BSEB ने सभी केंद्राधीक्षकों को भेज दी है।
निष्कासित छात्रों की सूचना BSEB Mobile App पर होगा अपडेट:
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि BSEB 12Th Exam- 2021 और BSEB 10Th Exam- 2021 के दौरान “Examination Centre” पर निष्कासित(Expelled) छात्रों की सूचना BSEB Mobile App पर अपडेट कर BSEB को भेजी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पूरी परीक्षा अवधि में जितने भी छात्र निष्कासित(Expelled) होंगे, उनकी सूची केंद्राधीक्षकों द्वारा संबंधित DEO को भेजी जाएगी।
DEO द्वारा बोर्ड सचिव (BSEB Security) और परीक्षा नियंत्रक (Exam Controller) को Email और “BSEB Mobile App” के माध्यम से सूचना दी जाएगी।
अभी तक कॉल के माध्यम से ली जाती थी सूची:
आपको बता दें कि अभी तक निष्कासित(Expelled) छात्रों की सूची BSEB द्वारा Call पर ली जाती थी, लेकिन अब हर दिन निष्कासित (Expelled) छात्रों की सूची तैयार हो जाएगी।
BSEB की मानें तो जिन परीक्षार्थी के पास चिट-पुर्जे, पुस्तक या गाइड मिलेंगे, उस पर परीक्षार्थी का Roll Code और Roll No. लिखा जायेगा।
इसके अलावा निष्कासित(Expelled) करने वाले पदाधिकारी का नाम और हस्ताक्षर भी देना होगा।
केंद्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट के अनुशंसा पर उस केंद्र की परीक्षा होगी रद्द:
BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि “Examination Centre” पर केद्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता या जिला एवं सत्र न्यायालय की अनुशंसा पर उस “Examination Centre” की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के किसी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाए जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |