PATNA: बिहार बोर्ड ने “BSEB 12Th Exam- 2021” और “BSEB 10Th Exam- 2021” को डिजिटल (Digital) कर दिया है।
बता दें कि BSEB की ओर से परीक्षा संबंधित 90% काम अब पेपरलेस हो गया है ।
वहीं परीक्षा की सारी प्रक्रिया समय पर और आसानी से हो, इसके लिए BSEB ने “BSEB Examination App” बनाया है।
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा केंद्र की जानकारी लेनी है, परीक्षार्थी की उपस्थिति के बारे में पता करना है,
प्रवेश पत्र (Admit Card) में त्रुटि का पता करना है तो यह जानकारी BSEB को अब तुरंत उपलब्ध हो जायेगी।
हार्ड कॉपी भेजने का अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार:
BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि BSEB को स्कूल या कॉलेज प्रशासन द्वारा हार्ड कॉपी (Hard Copy) भेजने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
अब ये तमाम जानकारी हर दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी। (DEO) कार्यालय के माध्यम से BSEB को अपडेट की जायेगी।
हर दिन परीक्षा का काम BSEB Examination App पर होगा अपलोड:
BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि “BSEB Examination App” की मदद से हर दिन की परीक्षा का अपडेट केंद्र अधीक्षकों द्वारा अपलोड किया जायेगा ।
उन्होंने बताया इससे हर दिन की परीक्षा का काम ना तो पेंडिंग रहेगा और ना ही BSEB को संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) पर निर्भर रहना पड़ेगा ।
वहीं “BSEB Examination App” के माध्यम से BSEB परीक्षा पर पूरी नजर रखेगा।
प्रवेश पत्र(Admit Card) में त्रुटि का सुधार परीक्षा केंद्र पर:
BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि “BSEB Examination App” के माध्यम से हर छात्र के प्रवेश पत्र (Admit Card) की जानकारी BSEB को होगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान अगर किसी छात्र के प्रवेश पत्र (Admit Card) में फोटो की त्रुटि होगी,
तो परीक्षार्थी के आईडी कार्ड और स्कूल-कॉलेज के प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित फोटो को परीक्षा केंद्र (Examination Centre) से सीधा BSEB के पास भेजा जायेगा।
इसके बाद छात्र के प्रवेश पत्र(Admit Card) में सुधार हो जायेगा।
बिहार बोर्ड का नहीं लगाना होगा चक्कर:
ज्ञात हो कि प्रवेश पत्र (Admit Card) में त्रुटि के लिए छात्रों को पहले कई बार BSEB, Patna का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब यह चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
लिंक से होगा इंटर और मैट्रिक परीक्षा- 2021 का सारा काम:
BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि “BSEB 12Th Exam- 2021” और “BSEB 10Th Exam- 2021” में उत्तर पुस्तिका, OMR शीट आदि का लिफाफा, पॉली बैग, कार्टून आदि को परीक्षा केंद्र (Examination Centre) पर पहुंचने के बाद केंद्राधीक्षक द्वारा मेटेरियल रिसीव (Material Receive) लिंक पर जाकर अपडेट करना होगा।
उन्होंने बताया इस लिंक से BSEB को तमाम परीक्षा केंद्रों (Examination Centres) पर चल रही गतिविधियों की जानकारी मिलेगी।
वहीं इसके अलावा अलग-अलग लिंक है, जहां से पूरी परीक्षा पर नजर रखी जायेगी।
BSEB से संबंधित यह न्यूज़ बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप Nearnews.in पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं।
ज्यादा बेहतर Experience के लिए आप इस न्यूज़ को Refresh करते रहें, ताकि सभी Update आपको तुरंत मिल सकें।
आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए BSEB से संबंधित हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Nearnews.in पर….
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |