मुजफ्फरपुर: BSEB की ओर से जिले में “BSEB 12Th Exam- 2021” और “BSEB 10Th Exam- 2021” की परीक्षा के बाद कॉपियों के मूल्यांकन के लिए केंद्र बनाए गए हैं।
दो पालियों में होगी कॉपी जांच:
“BSEB 12Th Exam- 2021” और “BSEB 10Th Exam- 2021” में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण दो पालियों में कॉपी की जांच की जाएगी।
इंटर परीक्षा की कॉपी जांच 26 फरवरी से:
BSEB की ओर से मिली जानकारी के अनुसार “BSEB 12Th Exam- 2021” की कॉपी 26 फरवरी से 8 मार्च तक जांच होगी।
इंटर परीक्षा की कॉपी जांच के लिए 5 मूल्यांकन केंद्र:
- मुखर्जी सेमिनरी, मुजफ्फरपुर
- चैपमैन बालिका गर्ल्स हाई स्कूल, मुजफ्फरपुर
- मारवाड़ी हाईस्कूल, मुजफ्फरपुर
- राजकीय जिला स्कूल, मुजफ्फरपुर
- बीबी कॉलेजिएट, मुजफ्फरपुर
मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच 5 मार्च से:
BSEB की ओर से मिली जानकारी के अनुसार “BSEB 10Th Exam- 2021” की कॉपी जांच 5 मार्च से 17 मार्च तक होगी।
मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच के लिए 7 मूल्यांकन केंद्र:
- राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय, मुजफ्फरपुर
- प्रभात तारा बालिका उच्च विद्यालय, मुजफ्फरपुर
- विद्या विहार उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुजफ्फरपुर
- राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय, मुजफ्फरपुर
- आबेदा हाई स्कूल, मुजफ्फरपुर
- डीएन हाई स्कूल, मुजफ्फरपुर
- तिरहुत एकेडमी, मुजफ्फरपुर