BSEB 10th & 12th Exam 2023 : अगले साल 2023 में मुजफ्फरपुर जिले के 67 केंद्रों पर इंटर (BSEB
12th Exam 2023) और 76 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा (BSEB 10th Exam 2023) होगी।
_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
Whatsapp Group | Join |
Facebook Important | Follow || Join |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click on Star |
अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook
कमेटी की बैठक में लगी मुहर:
आपको बता दें की मंगलवार को DM की अध्यक्षता में हुई Exam Center कमेटी की बैठक में इसपर मुहर लगी।
वहीं डीईओ की ओर से इसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB को भेज दिया गया है।
पिछली बार की अपेक्षा बनाए गए दो अधिक केंद्र:
बताते चलें की इंटर परीक्षा (BSEB 12th Exam 2023) में पिछली बार की अपेक्षा दो अधिक केंद्र बनाए गए हैं।
2022 की इंटर परीक्षा में जिले में 65 केंद्र बनाए गए थे। मैट्रिक परीक्षा (BSEB 10th Exam 2023) में 76 केंद्र
है। आयुर्वेदिक कॉलेज में इस बार Exam Center नहीं बनाया गया है। जगह कम होने के कारण परीक्षा के समय
अव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए Exam Center नहीं बनाया गया है। (BSEB 10th & 12th Exam 2023)
वही इस बार तीन नए स्कूल-कॉलेज को Exam Center के तौर पर लिया गया है।
DEO ने बताया:
मुजफ्फरपुर के D.E.O. अजय कुमार सिंह ने बताया कि बेला स्थित लॉ कॉलेज, चंद्रशील विद्यापीठ कांटी, दिल्ली
वर्ल्ड पब्लिक स्कूल रोहुआ में भी बार मैट्रिक और इंटर परीक्षा के केंद्र (Exam Center) बनाए गए हैं।
शहरी क्षेत्र के अलावा बोचहां, मुशहरी, कांटी, मनियारी में भी Exam Center बनाए गए हैं।
25 से अधिक निजी स्कूलों में बने केंद्र:
बताते चलें की मैट्रिक व इंटर परीक्षा (BSEB 10th & 12th Exam 2023) को लेकर जिले के 25 से अधिक
प्राइवेट स्कूलों में केंद्र बनाए गए हैं। D.E.O ने बताया कि इन केंद्रों पर केंद्राधीक्षक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ही
होंगे। सभी केंद्र पर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अगले महीने (December, 2022) बैठक बुलाई जाएगी।