PATNA: बिहार में “BSEB 10Th Exam- 2021” बुधवार यानि 24 फरवरी को ऐच्छिक विषयों (Optional Subjects) के साथ समाप्त हो गयी।
बता दें कि अंतिम दिन (Last Day) दोनों पालियों में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य(0) रही।
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि दोनों पालियों को मिला कर कुल 20,262 विद्यार्थियों ने ही ऐच्छिक विषयों (Optional Subjects) की परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा था।
उन्होंने बताया कि “First Sitting” में ऐच्छिक विषयों (Optional Subjects) के तहत उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी एवं अरबी की परीक्षा हुई।
कॉपियों का मूल्यांकन 5 मार्च से:
BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि “BSEB 10Th Exam- 2021” की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 5 मार्च से शुरूहोगा, जो 17 मार्च तक चलेगा।
मूल्यांकन केंद्र पर सुबह 9:30 AM बजे तक मूल्यांकन कार्य में लगे सभी कर्मियों को प्रवेश (Entry) कर लेना होगा।
उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य सुबह 10:00 AM बजे से शुरू हो जायेगा, जो शाम 5:00 PM बजे तक चलेगा।
कुछ महत्वपूर्ण विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन रात 9:00 PM बजे तक किया जायेगा।
वहीं मूल्यांकन केंद्रों पर प्राप्तांक की “Online Entry होगी।
सभी गोपनीय सामग्री भेजी जायेगी:
BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि 19 फरवरी को रद्द हुई “BSEB 10Th Exam- 2021” की “First Sitting” की “Social Science” की परीक्षा 8 मार्च को होनी है।
- LDC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैंकेसी, 12वीं पास करें आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
- SSC ने बताया, इस तारीख को जारी होगा जीडी कॉनसटेबल भर्ती का नोटिफिकेशन
- BPSC ने निकाली असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पदों पर वैकेंसी, इस तारीख से करें ऑनलाइन अप्लाई
ऐसे में सभी जिला पदाधिकारी (D.M.) व जिला शिक्षा पदाधिकारी (D.E.O.) को पत्र लिखकर कहा गया है कि आठ मार्च को परीक्षा में सभी गोपनीय सामग्री एजेंसी से भेजी जायेगी.