पटना: BSEB यानी बिहार बोर्ड की ओर से “BSEB 10Th Exam- 2021” का रिजल्ट अब कभी भी जारी हो सकता है।
BSEB यानी बिहार बोर्ड ने इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब परीक्षार्थी इसका इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि पहले इसे मार्च 2021 के अंतिम सप्ताह में ही जारी किया जाना था,
लेकिन अब 3 से 5 अप्रैल के बीच BSEB यानी बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर कभी भी जारी किया जा सकता है।
यहां क्लिक कर अभी फेसबुक/टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें, रिजल्ट पब्लिक होते ही इसी ग्रुप में सबसे पहले नोटिफिकेशन डाल दिया जाएगा.
Facebook Group : Join Now
Telegram Group : Join Now
रिजल्ट तैयार, अब केवल जारी होने का है इंतजार:
BSEB यानी बिहार बोर्ड के अनुसार इस साल “BSEB 10Th Exam- 2021” के लिए करीब 16.84 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
जिनमें करीब 8.46 लाख छात्र और करीब 8.38 लाख छात्राएं शामिल हैं। वहीं परीक्षा 17 से 24 फरवरी 2021 तक हुई थी।
इसकी कॉपियों की जांच भी 24 मार्च 2021 तक पूरा कर लिया गया था।
कॉपियों की जांच के बाद BSEB यानी बिहार बोर्ड ने सभी जिलों से “Practical Marks” भी मंगा लिए। अब रिजल्ट भी तैयार किया जा चुका है।
परीक्षा व रिजल्ट के समय में लगातार हुआ सुधार:
BSEB यानी बिहार बोर्ड ने साल 2018 के बाद से “BSEB 10Th Exam” का रिजल्ट अप्रैल-मई में जारी किया है।
बीते साल 2020 का रिजल्ट 26 मई को घोषित किए गए थे। जबकि, साल 2019 का रिजल्ट 6 अप्रैल को ही जारी कर दिया गया था।
इसके पहले साल 2018 में 26 जून, 2017 में 22 जून तथा 2016 में 29 मई को रिजल्ट जारी किए गए थे।
BSEB यानी बिहार बोर्ड ने परीक्षा लेने व रिजल्ट देने के समय में लगातार सुधार किया है।
इसी का परिणाम है कि इस साल BSEB यानी बिहार बोर्ड 3 से 5 अप्रैल के बीच रिजल्ट देकर नया रिकार्ड (New Record) बनाने जा रहा है।
बताया जा रहा है कि BSEB यानी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस बाबत कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक कई निर्देश दिए हैं।
COVID-19 का पड़ सकता है रिजल्ट फीसद पर असर:
बता दें कि सवाल रिजल्ट के फीसद (%) को लेकर भी है। पिछले साल BSEB यानी बिहार बोर्ड की “BSEB 10Th Exam- 2020” में 80.59% परीक्षार्थी पास हुए थे।
कुल 4.03 लाख फर्स्ट डिवीजन(First Division), 5.24 लाख सेकेंड डिवीजन (Second Division) और 2.75 लाख थर्ड डिवीजन (Third Division) से उत्तीर्ण रहे थे।
इस साल पढ़ाई व परीक्षा पर COVID-19 संक्रमण का साया पड़ने के कारण “BSEB 10Th Exam- 2021” का रिजल्ट फीसद (%) कुछ घट सकता है।
हालांकि, इस संबंध में BSEB यानी बिहार बोर्ड अंतिम समय में भी ग्रेस अंक(Grace Marks) आदि को लेकर कोई फैसला कर सकता है।
BSEB यानी बिहार बोर्ड के इस साल के “BSEB 12Th Exam- 2021” के रिजल्ट में भी पास फीसद(%) पिछले साल की तुलना में कुछ गिरा था।
Bihar Board + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें