पटना: BSEB ने मैट्रिक परीक्षा- 2022 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को “Registration” कराने की तिथि बढ़ा दी हैं।
आपको बता दें की पूर्व में “Registration” कराने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक निर्धारित थी, जिसे BSEB ने तिथि विस्तारित कर दी।
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अब तक अधिकतर छात्र-छात्राओं का “Registration” नहीं हो सका हैं।
इसलिए छात्र-छात्राओं की हित को ध्यान में रखते हुए 5 नवंबर तक बढ़ा दी गयी हैं। ताकि मैट्रिक परीक्षा 2022 में शामिल होने से कोई वंचित न हो।
उन्होंने बताया की कक्षा 9वीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का “Registration’ होना है।
शिक्षण संस्थानों के प्रधान मैट्रिक परीक्षा- 2022 के लिए अभी तक “Registration” कराने से वंचित स्टूडेंट्स का 5 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरना एवं शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन मैट्रिक के लिए 0612-2232074, 2232257 पर सूचित कर किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |