मुजफ्फरपुर: BRABU में विषय बदलकर छात्र अब P.G. कर सकते हैं। छात्रों को विषय परिवर्तन की छूट मिल गई है।
स्नातक (Graduation) में 45% या इससे अधिक अंक वाले छात्र P.G. में कोई मनपसंद विषय चुन सकते हैं।
वहीं “Science” के छात्र “Arts” के बिना प्रैक्टिकल वाले कोई भी विषय को चुन सकते हैं।
हालांकि “Arts” स्नातक के छात्रों को P.G. में “Science” विषय लेने की छूट नहीं दी गई है।
यद्यपि वे “Arts” के अन्य विषयों को P.G. में चुनने के लिए स्वतंत्र होंगे। इस निर्णय के बाद काफी छात्रों को लाभ मिल सकेगा।
बुधवार को एकेडमिक काउंसिल की हुई बैठक:
BRABU में बुधवार को “Academic Council” की बैठक में ये अहम फैसला लिया गया।
BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी।
- पीजी सत्र 2017 -19 के थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, छात्र यहां से डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 6 मार्च को हो सकती है सीनेट की बैठक, कुलपति ने राजभवन से की बात
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में नई फॉर्मेट में स्नातक और बीएड की डिजिटल कंप्यूटराइज्ड डिग्री तैयार, वितरण शुरू
8 वर्षों से उसी विषय से P.G. करने का प्रावधान:
पिछले 8 वर्षों से उसी विषय से P.G. करने का प्रावधान हैं, जिस विषय से छात्र स्नातक (Graduation) की डिग्री लेते हैं प्रमुख विषयों में सीटें भर जाने के बाद P.G. में एडमिशन नहीं हो पाता।
नियमों में बदलाव किये जाने के बाद वैसे छात्र अन्य विषयों से P.G. करेंगे।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here